Arif Aur Saras Ka Video: आरिफ को देखते ही सारस खुशी से उछलने लगा. वो अपने बाड़े में ही झूम-झूमकर नाचने लगा. उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो आरिफ से मिलने के लिए काफी उत्सुक था.
Saras Ka Video: बीते दिनों अमेठी जिले के मंडखा निवासी आरिफ और सारस से जुड़ी खबरें खूब सुर्खियों में रहीं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे और फिर जो नजारा देखने को मिला वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरिफ को देखते ही सारस खुशी से उछलने लगा. वो अपने बाड़े में ही झूम-झूमकर नाचने लगा. उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो आरिफ से मिलने के लिए काफी उत्सुक था. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने इस पर खूब रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.
आरिफ को देख झूम उठा सारस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरिफ वन कर्मियों संग सारस के बाड़े के नजदीक पहुंचे. वो उसे देखते ही पूछने लगे, ‘पहचान गए?’ इतना सुनते ही सारस बाड़े में उछल कूद करने लगा. इसके बाद आरिफ भी बेचैन हो उठे और उन्होंने वन कर्मियों से पूछा कि ‘इसे खोल नहीं सकते क्या?’ वन कर्मियों ने आरिफ को इसकी इजाजत नहीं दी. आरिफ इसके बाद बाड़े के बाहर से सारस से लगातार बात करते दिखे.
आरिफ का नया वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें– Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट
वीडियो में एक समय ऐसा भी आया जब आरिफ ने सारस से उड़ने के लिए कहा, इस पर सारस बाड़े में ही उड़कर दिखाने लगा. बता दें कि आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गई थी. बाद में उत्तर प्रदेश वन विभाग ने नियमों के तहत सारस को कब्जे में ले लिया था. सबसे पहले उसे रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार ले जाया गया था और फिर बाद में कानपुर चिड़ियाघर में उसे 15 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा गया था. क्वारंटीन खत्म होने के बाद ही आरिफ अपने दोस्त से मिलने पहुंचे थे.