Weather News Today: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बीती रात बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने गर्मी और बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें– रिलायंस आंध्र प्रदेश में बढ़ाएगी डिजिटल नेटवर्क, करेगी 40,000 करोड़ का निवेश : RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी
Weather News Today: दिल्ली, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, समेत देश के कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है.वहीं, कई राज्य ऐसे भी हैं जहां पर बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में बीती रात कई जगहों पर बारिश हुई. मुंबई में सड़कों पर जलजमाव भी हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली, नोएडा में भी गर्मी पड़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले सप्ताह में शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने की आशंका भी जताई है.
ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी
मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के गोनेगंडला गांव में घरों के बीच ऊंचाई पर मौजूद चट्टान में भीषण गर्मी की वजह से दरारें आ गई है जिसकी वजह से करीब 150 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा है.चट्टान में दरारें आने के कारणों के बारे में जिला कलेक्टर ने कहा कि इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी कारण हो सकती है क्योंकि आसपास कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि नहीं हो रही.
ये भी पढ़ें-:यह है भारत का अनोखा मंदिर जो साल में सिर्फ 7 दिन खुलता है, जानिए इसके बारे में
ओडिशा में लू का अलर्ट
ओडिशा में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य में लू का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी शुष्क हवाओं के कारण ओडिशा के कुछ जिलों में कई स्थानों पर अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है. भीषण गर्मी कुछ और दिनों तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें– तमिलनाडु में BJP को बड़ा झटका, IT विंग के चीफ समेत 13 ने छोड़ी पार्टी, गठबंधन सहयोगी AIADMK में शामिल
महाराष्ट्र में पारा 40 डिग्री के पार
वहीं महाराष्ट्र में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. चंद्रपुर जिले में पारा पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. जिले में सुबह से ही भीषण गर्मी महसूस होने लगी है और दोपहर बाद सड़कें वीरान हो जाती हैं, क्योंकि लोग चिलचिलाती गर्मी में घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. विदर्भ क्षेत्र के अन्य जिलों की बात करें तो, वर्धा में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस, अकोला में 39.9 डिग्री सेल्सियस, अमरावती में 39.6 डिग्री सेल्सियस, यवतमाल में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बुलढाणा में 39.2 डिग्री सेल्सियस और नागपुर व गोंदिया में 39-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें– दिल्ली शराब घोटाले से KCR की बेटी कविता का कैसा कनेक्शन? BJP सांसद ने बताई पूरी क्रोनोलॉजी
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, विदर्भ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, विदर्भ में ओले भी पड़ सकते हैं.