All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather News: भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार! दिल्ली-राजस्थान-ओडिशा में पारा 40 डिग्री के करीब, जानें अन्य राज्यों का हाल

weather Forecast: देश के कई राज्यों में बारिश के बाद अब तापमान बढ़ने लगा है. दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा समेत कई राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब चला गया है.

ये भी पढ़ें:– फैजाबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद ही नहीं, बदल चुके हैं कई रेलवे स्टेशनों के नाम, कन्फ्यूज़ियाने की नहीं जरूरत

देश के कई राज्यों में बारिश के बाद अब तापमान बढ़ने लगा है. दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा समेत कई राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब चला गया है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में काफी गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो इस साल अबतक का सबसे अधिक तापमान है. 17 अप्रैल के बाद दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन ‘लू चलने की फिलहाल आंशका’ नहीं है. अप्रैल के अंत में लू चल सकती है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

राजस्‍थान में भी गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है जहां बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री, जालौर में 39.3 डिग्री, फलौदी में 38.6 डिग्री व पिलानी में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं आज जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने और दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

ये भी पढ़ें:– Post Office की इस योजना में मिल रहा Bank FD से बेहतर ब्याज, निवेश के साथ उठाएं टैक्स बचत का भी फायदाb

ओडिशा में पारा चढ़ा

ओडिशा के भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में सोमवार को दोपहर में पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आज दिन के तापमान में और वृद्धि होने की पूर्वानुमान व्यक्ति किया है. राज्य के चंदबली में 37 डिग्री सेल्सियस, बालासोर और संबलपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, हीराकुंड में 35.4 डिग्री सेल्सियस, क्योंझर में 35 डिग्री सेल्सियस, पुरी में 34 डिग्री सेल्सियस और पारादीप में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान के बढ़ने की भविष्यवाणी की है.ओडिशा में लगभग 30 स्थानों पर रविवार को 35 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जिसमें बारीपदा में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और उसके बाद झारसुगुड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12 अप्रैल तक राज्य के कई स्थानों पर सामान्य तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. अगले दो से तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें– आपकी फेवरेट स्कीम में अब 5 महीने पहले ही पैसा हो जाएगा डबल, जानें ले नए नियम, रहेंगे फायदे में

मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना

देश के कई हिस्सों में जहां तापमान बढ़ रहा है वहीं, कई राज्यों में बेमौसम बारिश भी हो रही है. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 14 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान लगाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top