All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

मई में ‘कूल’ मनोरंजन, OTT पर धमाल मचाएंगी डिम्पल कपाड़िया से सोनाक्षी सिन्हा तक, हर जोनर की रिलीज होंगी फिल्में

May 2023 OTT Release Datesheet Dahaad to Fubar: मई महीने में ओटीटी पर कई शानदार सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इनमें एक्टशन, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक शामिल है. सोनाक्षी सिन्हा सीरीज ‘दहाड़’ के जरिए डिजीटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंब्रेकअप और तलाक के बाद नागा चैतन्य ने तोड़ी चुप्पी, ‘अलग होकर दोस्त बनकर रहना परेशान करता है’

मुंबई. बड़े पर्दे पर जहां इस साल कई बड़े एक्टर्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं. वहीं, ओटीटी पर भी नया कंटेंट लगातार सामने आ रहा है. बीते दिनों कई वेब सीरीज ओटीटी पर धमाल मचा चुकी हैं. अब मई महीने की शुरुआत हो चुकी और इस माह के लिए भी वेब सीरीज (OTT May Release) की दुनिया में बहुत कुछ है. गर्मी के मौसम में कई ‘कूल अंदाज’ वाली वेब सीरीज रिलीज होंगी, जिनका घर बैठे आराम से आनंद उठाया जा सकता है. आइए, मई माह में रिलीज हो रही खास सीरीज की बात करते हैं…

मई के महीने में दर्शकों के लिए हर जोनर की फिल्में शामिल हैं. इनमें जहां एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा ‘दहाड़’ (Dahaad) के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) अपनी बहू और बेटियों की गैंग के साथ अलग अंदाज में नजर आएंगी. इसके अलावा फैंटेसी सीरीज पसंद करने वालों के लिए भी मई में ‘आंटमैन एंड वास्प क्वांटरमेनिया’ भी रिलीज होगी.

 ये भी पढ़ें CM योगी का बड़ा बयान, ‘उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है, अब उत्तर प्रदेश में कोई माफिया राज नहीं’

1. Queen Charlotte: Bridgerton Story
नेटफ्लिक्स, 4 मई
यह नेटफ्लिक्स के फेमस शो Bridgerton का प्रीक्वल है. इसमें क्वीन की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा.

2. Saas, Bahu aur Flamingo
डिज्नी प्लस हॉटस्टा, 5 मई
डिम्पल कपाड़िया की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज को होमी अदजानिया ने निर्देशित किया है. ​इसमें राधिका मदान, अं​गीरा धर, ईशा तलवार, नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में हैं. डिम्पल इसमें रानी बा के किरदार में दिखेंगी.

ये भी पढ़ेंभारत-पाक सीमा पर 2 घुसपैठिए ढेर, BSF के मुस्‍तैद जवानों ने कार्रवाई को दिया अंजाम

3. Queen Cleopatra
नेटफ्लिक्स, 10 मई
इस डॉक्युड्रामा में जडा पिंकेट स्मिथ, ऐडेले जेम्स और क्रेश रसेल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसमें राज, परिवार और ताज के लिए क्लियोपेट्रा की लड़ाई को दिखाया जाएगा.

4. Dahaad
प्राइम वीडियो, 12 मई
आठ पार्ट के इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा के जरिए सोनाक्षी सिन्हा वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख रही हैं. ‘दहाड़’ को रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने निर्देशित किया है. सोनाक्षी इसमें सब इंस्पेक्टर ‘अंजलि भाटी’ के किरदार में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ेंGold-Silver Price Today: वाराणसी में सोने-चांदी के भाव ठहरे, खरीदारी से पहले जान लें कीमत

5. Taj S2
जी5, 12 मई
पीरियड ड्रामा का दूसरा सीजन ‘ताज: रीजिन आॅफ रिवेंज’ की पिछले महीने घोषणा की गई थी. सैकंड सीजन में 15 साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी. पहली सीरीज के कलाकार इसमें भी दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ेंMutual Fund Investment: अगर आपकी उम्र है 30 साल के आसपास, और अभी तक म्यूचुअल फंड्स में नहीं किए हैं निवेश, तो यहां जानें कैसे करें शुरुआत?

6. High Desert
एप्पल टीवी प्लस, 17 मई
यह डार्क कॉमेडी सीरीज 8 एपिसोड की होगी. इसमें पेट्रिइका अरक्युट, मैट डिलन, क्रिस्टीन टेलर, वेरुचे ओपिया, ब्रेड गेरेट, ब्रेंडेट पीटर्स, रुपर्ट फ्रेंड और केर ओ डोनेल नजर आएंगे. इसे जे रोच ने निर्देशित किया है.

7. AntMan And The Wasp Quantumania
डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 17 मई
इस साल फरवरी में रिलीज हुई यह फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है. फैंटेसी पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह खास रहेगी. फिल्म में पॉल रूड, एवेंजलीन लिली, माइकर डगल्स, कैथरीन न्यूटन आदि प्रमुख भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ेंHealth Insurance है आज के समय में सुरक्षा की गारंटी, इन 6 कारणों से आपको करना चाहिए निवेश

8. Kathal
नेटफ्लिक्स, 19 मई
‘कटहल’ कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं. डेब्यू डायरेक्टर यशेवर्धन मिश्रा ने इसे बनाया है. यह फिक्शन टाउन मोबा की कहानी है और यह कटहल गुम जाने पर आधारित है.

9. Platonic
एप्पल टीवी प्लस, 24 मई
कॉमेडी सीरीज ‘प्लेटोनिक’ में सेठ रोजन और रोज ब्रेन मुख्य भूमिका में हैं. यह ऐसे दो दोस्तों की कहानी है, जो लंबे अर्से बाद एक दूसरे से मिले हैं.

ये भी पढ़ेंAmit Shah on PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी पर निर्भर है बीजेपी? अटल जी का उदाहरण देकर क्या बोले अमित शाह

10. Fubar
नेटफ्लिक्स, 25 मई
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ‘फूबर’ के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं. यह एक्शन कॉमेडी जोनर की सीरीज है. यह एक सीआईए एजेंट की कहानी है,​ जिसे अपने परिवार के सीक्रेट का रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले पता चलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top