All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Health Insurance है आज के समय में सुरक्षा की गारंटी, इन 6 कारणों से आपको करना चाहिए निवेश

health_insurance_claim

Reasons to Buy Health Insurance आज के समय में परिवार की सुरक्षा के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना काफी जरूरी हो गया है। इससे आप किसी इमरजेंसी में बिना पैसों की चिंता किए हुए आसानी से इलाज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। कोरोना काल के बाद लोग हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति पहले के मुकाबले काफी जागरूक हुए हैं। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में यह आपके बड़े काम आता है और आप बिना पैसों की चिंता किए हुए किसी भी हॉस्पिटल में इलाज करा सकते हैं। इसके साथ और भी कई कारण जिनकी वजह से आपको हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए। आइए जानते हैं…

बदलती लाइफस्टाइल

पहले के समय में डायबिटीज, मोटापे, हार्टअटैक और अन्य बीमारियों का खतरा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को ही होता था, लेकिन लाइफस्टाइल बदलने के कारण ये सभी बीमारियां अब युवाओं को भी हो रही हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस लेना आज में समय में जरूरत बन गया है।

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

परिवार की सुरक्षा

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए आप अपने साथ परिवारजनों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर बिना किसी पैसों की चिंता किए हुए अच्छा से अच्छा इलाज मिल सके। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के कारण आर्थिक बोझ न पड़ने से आप स्ट्रेस फ्री रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

महंगा होता इलाज

मौजूदा समय में किसी हॉस्पिटल में छोटी सी बीमारी का इलाज कराने पर भी हजारों- लाखों रुपये का खर्च आ जाता है। कोई इमरजेंसी आने पर आपकी सालों की सेविंग खत्म हो सकती है। इससे आपके परिवार का भविष्य भी अनिश्चित हो सकता है। इस कारण हेल्थ इंश्योरेंस लेना एक सही निर्णय हो सकता है।

ये भी पढ़ेंModel Turned Driver: कभी जीती थी लग्जरी लाइफ, सर्जरी पर फूंक दिए थे 3 करोड़, अब मॉडल की हो गई ऐसी हालत

हॉस्पिटल का खर्च

हेल्थ इंश्योरेंस लेने का एक सबसे बड़ा फायदा है कि आपको हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले खर्च के अलावा कंपनियां पॉलिसीहोल्डर को उससे पहले और उसके बाद हुए खर्च जैसे ओपीडी और डायग्नोस्टिक टेस्ट आदि का भी भुगतान करती हैं।

ये भी पढ़ेंTata Car Discount: अगर दो दिन में खरीद ली Tata की कार तो बचेंगे बहुत रुपये, मिल रहा भारी डिस्काउंट

इनकम टैक्स में छूट

हेल्थ इंश्योरेंस लेना आप पर इनकम टैक्स के बोझ को भी कम करता है। हेल्थ इंश्योरेंस के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम पर इनकम टैक्स की धारा 80D के तहत छूट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अपने और पत्नी एवं बच्चों के लिए प्रीमियम में भुगतान कर रहे हैं तो 25,000 तक की इनकम टैक्स छूट का दावा अपने आईटीआर में कर सकते हैं। वहीं, अगर आप अपने माता-पिता के हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो ये सीमा बढ़कर 50,000 रुपये हो जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top