सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी के दिल्ली ऑफिस पर गुरुवार की सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं. कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें– गैस सिलेंडर भरवाने की टेंशन होगी खत्म, फ्री में बनेगा खाना, इस डिवाइस से हर महीने होगी ₹1100 की बचत
देश की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग (Mankind Pharma IT Raid) के दो दिन बाद कंपनी के लिए बुरी खबर आई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी के दिल्ली ऑफिस पर गुरुवार की सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं. कंपनी ने ज़ी बिज़नेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया. खबर आने के बाद सुबह 10:45 के आसपास कंपनी के शेयरों में (Mankind Pharma share price) गिरावट चल रही थी. स्टॉक 1.79% की गिरावट के साथ 1,358 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें– कानून देता है ‘दबंगई’ का अधिकार! कोई कब्जा कर ले आपकी प्रॉपर्टी तो बिना कोर्ट गए भी पा सकते हैं वापस
कंपनी की हुई थी लिस्टिंग
बीते मंगलवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का शेयर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. IPO 15 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था. Mankind Pharma IPO 25 से 27 अप्रैल तक खुला था. प्राइस बैंड 1026-1080 रुपए/शेयर था. लॉट साइज 13 शेयर था. पूरे IPO का साइज 4,326.36 करोड़ रुपए था.
Mankind Pharma के बारे में
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Mankind Pharma की शुरुआत 1995 में हुई थी, जिसके फाउंडर रमेश जुनेजा हैं. मैनकाइंड फार्मा के मुख्य प्रोडक्ट्स में Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News जैसे प्रोडक्ट्स शुमार हैं. फिलहाल फार्मा कंपनी का पूरा फोकस घरेलू मार्केट पर है. FY2022 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की कुल रेवेन्यू में 97.60% हिस्सेदारी घरेलू बाजार का है. मैनकाइड फार्मा ने फार्मास्यूटिकल्स कारोबार में 36 ब्रांड्स डेवलप किए हैं.