3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता है. ऐसे में जानते हैं इस दिन को बनाने का मकसद क्या है और इस दिन की शुरुआत कब हुई थी. जानते हैं आगे…
हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल से होने वाले फायदे के बारे में बताना है. यदि व्यक्ति नियमित रूप से साइकिल चलाएं तो इससे ना केवल फिट रखा जा सकता है बल्कि शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखा जा सकता है. ऐसे में इस दिन की शुरुआत कब हुई इसके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे वर्ल्ड साइकिल डे की शुरुआत कब हुई और इसका महत्व क्या है. पढ़ते हैं आगे…
ये भी पढ़ें– HCL ने बदल दी एचआर पॉलिसी, कुछ कर्मचारियों की कट जाएगी सैलरी, पैसे बचाने के लिए कंपनी ने क्या लगाया फॉर्मूला
कब हुई साइकिल दिवस की शुरुआत
इस साल वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जा रहा है यानी सन 2018 में यह दिन को पहली बार मनाया गया था. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा इस दिन की शुरुआत की गई. 3 जून 2018 को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ साथ एथलीटों समेत कई लोग हिस्सा बने. ऐसे में इन लोगों को न केवल साइकिल चलाने के महत्व के बारे में बताया गया बल्कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से भी जागरूक किया गया. उसी के बाद से 3 जून को वर्ल्ड बायसाइकिल डे मनाया जाने लगा.
ये भी पढ़ें– 2000 रुपये के कटे-फटे Note के बदले कितना पैसा मिलेगा वापस, कहां बदलवा सकते हैं ऐसे नोट
इसका महत्व
इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद संयुक्त राष्ट्र के आधार पर दुनिया भर के विभिन्न देशों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना है कि वे चाहे विकास की रणनीति बनाएं या अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम करें और इसमें साइकिल को शामिल करें. इससे अलग पैदल यात्री के साथ संचालन की सुरक्षा को भी बढ़ावा देना है. यह दिन हमें साइकिल के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है. साथ ही साइकिल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करता है.