All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

कम दाम में अच्छी डीजल एसयूवी चाहिए तो नई टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा थार समेत ये 6 ऑप्शन जरूर देखें

Top 6 Most Affordable Diesel SUVs In India: भारत में डीजल कारों की बिक्री भले ही धीरे-धीरे सीमित हो रही हों, लेकिन अब भी हजारों लोग हर महीने डीजल से चलने वाली गाड़ियां खरीदते हैं। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की डीजल एसयूवी खूब बिकती है। इसके साथ ही सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई मोटर और किआ मोटर्स जैसी कंपनियों की भी अच्छी डीजल एसयूवी है। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन अपने लिए नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और पेट्रोल के मुकाबले डीजल गाड़ी पर आपका ज्यादा फोकस है तो हम आपको 6 सबसे किफायती डीजल एसयूवी की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – सिर्फ 45 हजार में आ जाती है ये बाइक, माइलेज 80 Kmpl, 2 लोग तो करेंगे ही सवारी, साथ में रखो जितना चाहो सामान

New Tata Nexon Facelift Diesel Price इसी मबीने लॉन्च नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है। पावर-फीचर्स और माइलेज के मामले में भी यह कॉम्पैक्ट एसयूवी अच्छी है।

Mahindra Thar Diesel Price महिंद्रा थार डीजल की एक्स शोरूम प्राइस 10.98 लाख रुपये से लेकर 16.93 लाख रुपये तक है। इस साल थार के रियर व्हील ड्राइव मॉडल को लॉन्च किया गया था, जो कि ऑव व्हील ड्राइव वेरिएंट के मुकाबले सस्ती है।

ये भी पढ़ें – दीवाली से पहले महिंद्रा का झटका, बढ़ाए Thar, Scorpio N, XUV300 और XUV 700 के दाम, जानिए अब क्‍या होंगी कीमतें

Mahindra Bolero Diesel Price महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी में से एक बोलेरो के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.80 लाख रुपये तक जाती है।

Mahindra Bolero Neo Diesel Price महिंद्रा बोलेरो नियो एसयूवी के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.63 लाख रुपये से शुरू होकर 12.14 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें – Hyundai ने लॉन्च की नई i20 N Line, मिलेंगे 35 नए सेफ्टी फीचर्स; जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Kia Sonet Diesel Price किआ सॉनेट के डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.95 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Venue Diesel Price हुंडई वेन्यू एसयूवी के डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 10.46 लाख रुपये से शुरू होकर 13.13 लाख रुपये तक जाती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top