All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hyundai ने लॉन्च की नई i20 N Line, मिलेंगे 35 नए सेफ्टी फीचर्स; जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Hyundai i20 N Line Launched in India: नई Hyundai i20 N Line में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसे लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.31 लाख रुपए तक जाती है.

Hyundai i20 N Line Launched in India: साउथ कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने भारतीय शेयर बाजार में एक और कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Hyundai i20 N Line 2023 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने 2 नए ट्रिम्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी ने N6 और N8 ट्रिम्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि नई Hyundai i20 N Line में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसे लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.31 लाख रुपए तक जाती है. इस कार में कंपनी ने 35 सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. यहां इस नई Hyundai i20 N Line के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें – दीवाली से पहले महिंद्रा का झटका, बढ़ाए Thar, Scorpio N, XUV300 और XUV 700 के दाम, जानिए अब क्‍या होंगी कीमतें

कंपनी ने 2 ट्रिम्स के साथ की लॉन्च 

कंपनी ने Hyundai i20 N Line को 2 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें N6 और N8 शामिल है. N6 ट्रिम के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरुआती कीमत 9,99,490 और डुअल क्लच ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 11,09,900 रुपए है. इसके अलावा N8 ट्रिम की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11,21,900 रुपए है और डुअल क्लच ट्रांसमिशन की कीमत 12,31,900 रुपए है.

Hyundai

Hyundai i20 N Line में पावरट्रेन

कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है. 

ये भी पढ़ें – सिर्फ 45 हजार में आ जाती है ये बाइक, माइलेज 80 Kmpl, 2 लोग तो करेंगे ही सवारी, साथ में रखो जितना चाहो सामान

Hyundai i20 N Line में 35 सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने नई Hyundai i20 N Line में 35 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट्स कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशक मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स, थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमांडर भी दिए गए हैं. 

कंपनी ने इस कार को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसमें Abyss Black (New), Atlas White, Titan Gray, Thunder Blue, Starry Night, Atlas White with Abyss Black Roof और Thunder Blue with Abyss Black Roof शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें – Mahindra की इन 5 कार पर मिल रहा 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं लुत्फ

Hyundai i20 N Line का इंटीरियर और एक्सटीरियर

डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने कार में LED हैडलैम्प्स, LED DRLs दिए हैं. इसके अलावा कार में N ब्रांडिंग के साथ 16 इंच एलॉय व्हील्स और ग्रिल्स में बदलाव होना चाहिए. कंपनी ने कार में BOSE के 7 स्पीकर्स दिए हैं और एडवांस इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी दिया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top