All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिर्फ 45 हजार में आ जाती है ये बाइक, माइलेज 80 Kmpl, 2 लोग तो करेंगे ही सवारी, साथ में रखो जितना चाहो सामान

Most Affordable Bike in India: देश में एक ऐसी किफायती बाइक भी मौजूद है जो 45 हजार रुपये से भी कम कीमत में मौजूद है और ये 80 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है.

नई दिल्ली. जब भी किसी बाइक की बात होती है तो ट्रैफिक को चीरते हुए निकलती एक स्लीक गाड़ी की याद आती है जो हमें अपनी मंजिल तक समय पर पहुंचाती है. लेकिन बाइक की बात होते ही भारी भरकम कीमत और कम माइलेज भी सामने आ जाता है. आम तौर पर एक अच्छी बाइक की कीमत 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा ही होती है. वहीं मोटरसाइकिल का माइलेज भी कुछ बाइक्स को छोड़कर ज्यादा कुछ अच्छा नहीं होता है. हालांकि ये रोजमर्रा की ड्राइव के लिए बेहतरीन सवारी होती हैं और मेट्रो की भीड़ या बस के धक्कों से आपको बचाती है. लेकिन इनकी कीमत और कम माइलेज के चलते कई बार लोग इनको लेना पसंद नहीं करते हैं. फिर बाइक के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है कि इसमें स्टोरेज की जगह नहीं होती है. इसमें आपको स्टोरेज के लिए या तो बाद में एक बैग या फिर छोटी डिग्गी लगवानी होती है. अब यदि आपको ये कहा जाए कि इन सभी समस्याओं का तोड़ लिए एक ऐसी कॉम्पैक्ट बाइक भी बाजार में मौजूद है जो बेहद कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के साथ आती है. साथ ही इसमें आप जितना चाहे उतना सामान भी लोड कर ले जा सकते हैं तो कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें – 1 लाख रुपये में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की धमाकेदार एंट्री, 7 साल तक बैटरी के लिए रहें टेंशन फ्री, जानिए कितनी है रेंज और कीमत

यहां पर हम बात कर रहे हैं टीवीएस एक्सएल 100 (TVS XL100) की. दरअसल टीवीएस एक्सएल 100 बाइक कम और एक मोपेड के डिजाइन में ज्‍यादा है लेकिन सिटी राइड के लिए ये एक बेहतरीन और किफायती सवारी है. सा‌थी ही इसमें आप सामान भी लोड कर आसानी से ले जा सकते हैं. आइये जानते हैं इस बाइक कम मोपेड की खूबियां और इसकी कीमत.

दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज
टीवीएस एक्सएल 100 में आपको कंपनी 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 4.4 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका टॉर्क करीब 6.5 एनएम का है. इसके वजन की बात की जाए तो ये काफी हल्की है और कर्ब वेट 89 किलोग्राम है. वहीं इसका माइलेज किसी भी मोटरसाइकिल से कहीं ज्यादा है. ये आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है. बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों ही ऑप्‍शन मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें – भूलकर भी Bike में ना करवाएं ये मॉडिफिकेशन, देखते ही गाड़ी सीज कर देगी ट्रैफिक पुलिस

What is the mileage of 125cc TVS XL100 self start, What is the price of TVS XL 100cc in India, What is the price of TVS XL100 battery bike, What is the price of TVS XL100 comfort features, tvs xl100 price, tvs xl100 on road price, tvs xl 100 bs6 price, tvs xl 100 price 2023, tvs xl100 heavy duty, tvs xl 100 comfort self start price, tvs xl 100 heavy duty price list, tvs xl 100 price 0009, What is the real mileage of TVS XL100, What is the mileage of TVS XL100 1 Litre petrol, What is the mileage of old TVS XL, What is the mileage of self start XL100, tvs xl 100 price, tvs xl 100 bs6 price, tvs xl 100 on road price, tvs xl 100 bs6 mileage per liter, tvs xl mileage per liter, tvs xl 100 bs6 price on road, tvs xl 100 price 0009, tvs xl100 heavy duty

टीवीएस एक्सएल 100 में कंपनी 99.7 सीसी का पेट्रोल इंजन देती है.

कीमत में बेहद कम
टीवीएस एक्सएल 100 आपको 6 वेरिएंट में ऑफर की जाती है. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है. बाइक का टॉप वेरिएंट आपको 59,695 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगा. बाजार में मौजूद ये सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है.

ये भी पढ़ें – Mahindra की इन 5 कार पर मिल रहा 1.25 लाख रुपये का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं लुत्फ

सामान्य फीचर लेकिन काम के
टीवीएस एक्सएल 100 में आपको काफी सामान्य फीचर मिलते हैं. बाइक में आपको ड्रम ब्रेक ऑफर किए जाते हैं. इसका स्पीडोमीटर एनालॉग स्टाइल है. इसमें आपको डीआरएल देखने को मिलेंगे. इसी के साथ इसमें आपको फ्यूल गेज भी मिलता है जो आपको टंकी में कितना पेट्रोल मौजूद है इसकी जानकारी देता है. इसी के साथ आपको फ्रंट में कॅरियर भी मिलता है जिस पर आप लग्गेज को लोड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top