महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सोमवार को सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में फिर कटौती कर दी है.
ये भी पढ़ें– Breaking News: नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, फरवरी 2022 से जेल में थे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री
CNG Price Drop: मुंबई और उससे सटे शहरों के निवासियों के लिए राहत की खबर है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने सोमवार को सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में फिर कटौती कर दी है. MGL ने बताया कि सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में क्रमशः 3 रुपये प्रति किलोग्राम और 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर की कटौती की गई है. इस साल यह तीसरी बार है जब सीएनजी के दाम कम किए गए हैं.
महानगर गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा, “एमजीएल को मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (डीपीएनजी) में 2 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”
ये भी पढ़ें– PM Modi को बम से उड़ाने की धमकी, महाराष्ट्र के अस्पताल को मिला ईमेल; देश भर में ब्लास्ट करने की चेतावनी
नई कीमतें लागू
बयान के अनुसार, संशोधित कीमत 1-2 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू हो गई है. अब सीएनजी की 76 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत 47 रुपये प्रति एससीएम होगी. कंपनी ने कहा कि कटौती से सामान्य रूप से नेचुरल गैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और विशेष रूप से घरेलू और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि में होगी.
इससे पहले अप्रैल में सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में क्रमश: 8 रुपये प्रति किलोग्राम और 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई थ, जबकि फरवरी में एमजीएल ने सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम कम की थी.
लोगों को यह राहत उस वक्त मिली है जब रविवार को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई.