All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

CNG Price Hike: IGL ने चुपके से बढ़ाए सीएनजी के दाम, दिल्‍ली-एनसीआर में ये हैं नए भाव

CNG Price Hike: अगर आप दिल्ली-एनसीआर के इलाके में रहते हैं तो यह खबर आपको झटका दे सकती है. दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में सीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ने सीएनजी की कीमत में एक रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. IGL की वेबसाइट पर जी गई जानकारी के मुताबिक यह बढ़ोतरी दिल्ली के अलावा आसपास के कई शहरों में की गई है. नई कीमत 23 अगस्त 2023 से लागू भी हो चुकी हैं. इस इजाफे के बाद दिल्ली में सीएनजी 74.59 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में भी सीएनसी के दाम में इजाफा हुआ है. 

ये भी पढ़ें – UPI Lite: 200 की जगह अब 500 रुपये तक कर सकेंगे ऑफलाइन भुगतान, आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर

दिल्ली के अलावा इन शहरों में भी बढ़ी कीमतें

दिल्ली से सटे नोएडा में भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है. यहां सीएनजी 3 रुपये महंगी होकर 80.20 रुपये प्रति किलो के रेट से मिल रही है. वहीं ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत में दो रुपये का इजाफा हुआ है और यह 79.20 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां सीएनजी 2 रुपये महंगी होकर 79.20 रुपये में मिल रही है. रेवाड़ी में 82.20 रुपये और हापुड़ में 79.20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब सीएनजी की नई कीमत तय की गई है.

ये भी पढ़ें – Dollar vs Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, शुरुआती कारोबार में 12 पैसे फिसला

जुलाई में कम हुई थी कीमत

गौरतलब है कि आम जनता को महंगी सीएनजी से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था. इस कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. आमतौर पर सीएनजी का इस्तेमाल गाड़ियों के फ्यूल के रूप में किया जाता है. इसके अलावा बिजली उत्पादन में भी इसका बड़े पैमाने पर यूज होता है. ऐसे में सीएनजी के दाम में इजाफे से पहले से महंगाई से परेशान आम लोगों की जेब पर और बोझ बढ़ेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top