All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

लाखों की नौकरी छोड़ी, परिवार से भी लड़े, जिस बिजनेस में नहीं था स्कोप, उससे खड़ी कर दी 13,000 करोड़ की कंपनी

Himanshu Baid

पढ़ाई के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों की नौकरी करने के बाद हिमांशु बैद ने कुछ अलग करने का सोचा. परिवार के खिलाफ जाकर बिजनेस में उतर गए और 13,000 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी.

ये भी पढ़ें– Rabi Crops MSP: दिवाली से पहले किसानों के चहरों पर खिली मुस्कान, सरकार ने रबी फसलों की बढ़ाई एमएसपी

Success Story: देश में कई युवा अब नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि बिजनेस को लेकर यह क्रेज आज के युवाओं में ही है. इससे पहले भी कई युवाओं ने अपने सेटल करियर को छोड़कर बिजनेस में कूदने का बड़ा रिस्क लिया और सफल भी हुए. हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं.

जहां दुनिया की बड़ी कंपनियों में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. वहीं, कुछ लोग इससे भी आगे की सोच रखते हैं. हिमांशु बैद ने कुछ ऐसा ही किया. दिल्ली स्थित यह बिजनेसमैन जर्मनी में अपनी लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी को छोड़कर को इंडिया आ गया और अपने कारोबार से एक खास पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें– DDA अगले महीने भूखंड, मोबाइल टावर साइट की E-Auction आयोजित करेगा

बिजनेस करने के लिए परिवार के खिलाफ गए
मूलरूप से जयपुर के रहने वाले, हिमांशु बैद ने पॉली मेडिक्योर की नींव रखी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद, हिमांशु बैद को एक ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में नौकरी मिल गई. फिर भी उनके मन में कुछ बड़ा करने की हसरत थी. लेकिन, उन्हें परिवार के प्लास्टिक से जुड़े व्यवसाय में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इसके बजाय, उन्होंने एक ऐसे सेक्टर में बिजनेस करने का फैसला लिया जो देश में ज्यादा फल-फूल नहीं रहा था. लेकिन, यह फैसला लेना इतना आसान नहीं रहा, क्योंकि इसके लिए उन्हें परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा.

दुनियाभर में बनाई अपने कारोबार की पहचान
फिर भी हिमांशु बैद अपने फैसले पर अडिग रहे और इसके बाद जो हुआ वह सबके सामने है. उन्होंने पॉली मेडिक्योर को भारत में चिकित्सा उपकरणों के कारोबार में एक सफल कंपनी बना दिया. उन्हें मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को विश्व मानचित्र पर लाने का श्रेय दिया जाता है. हिमांश बैद की कंपनी पॉली मेडिक्योर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 13,260 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें– Voluntary Provident Fund है फायदे का सौदा, जानिए क्यों करना चाहिए इसमें निवेश

पॉली मेडिक्योर एनुअल रिपोर्ट 2023 के अनुसार, प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कंपनी के प्रमुख 55 वर्षीय हिमांशु बैद ने वेतन और कमीशन समेत कुल 13 करोड़ रुपये से अधिक का पारिश्रमिक लिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top