All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hyundai ने कसी कमर, अगले साल लॉन्च करेगी ये दो नई कारें!

Upcoming Hyundai Cars: दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार के लिए कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें–MPV सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही टाटा मोटर्स, Maruti-Toyota की बढ़ेगी टेंशन, इन दो कारों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

Upcoming Hyundai Cars In 2024: दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार के लिए कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना बनाई है. इनमें से कुछ मौजूदा मॉडल- अल्कजार, क्रेटा और कोना इलेक्ट्रिक के अपडेटेड वर्जन भी शामिल हैं. इन रिफ्रेश्ड वर्जन के 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इनके अलावा, हुंडई 2025 में नई पीढ़ी की वेन्यू (सबकॉम्पैक्ट SUV) भी लॉन्च की जा सकती है. 

कंपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक और एक्सटर इलेक्ट्रिक जैसे दो इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. हालांकि, एक्सटर इलेक्ट्रिक के लिए स्पेसिफिक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. खैर, अगर अगले साल के लिए कंपनी के सबसे बड़े दो लॉन्च की बात करें तो इनमें हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट और हुंडई वरना एन लाइन मॉडल शामिल हो सकता है.

ये भी पढ़ें– बजाज ला रही है Platina CNG!, लोगों के पैसे बचाने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा में भी कारगर

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

क्रेटा, हुंडई की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. 2024 में आने वाला फेसलिफ्टेड वर्जन नए डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और कई इंजन ऑप्शन के साथ आएगा. यह जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है. इसका डिजाइन Palisade SUV से प्रेरित होगा. इसमें Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) तकनीक मिल सकती है. इसमें वरना वाला 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp), 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115bhp) और 1.5L डीजल यूनिट (115bhp) मिल सकती है.

ये भी पढ़ें– Tata ने फिर मारी बाजी! नई हैरियर और सफारी को मिली 5 स्टार-रेटिंग, सेफ्टी में मिले इतने प्वाइंट्स

हुंडई वरना एन लाइन

वरना हुंडई की एक और लोकप्रिय कार है. 2024 में आने वाली वरना एन लाइन इसके रेगुलर मॉडल का स्पोर्टी वर्जन होगी, जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन, स्पोर्टी सस्पेंशन और आक्रामक डिजाइन मिलेगा. इसका प्रोटोटाइप पहले ही परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है. यह रेगुलर वरना के टॉप-एंड ट्रिम पर बेस्ड होगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 160bhp और 253Nm आउटपुट देता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top