All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

बजाज ला रही है Platina CNG!, लोगों के पैसे बचाने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा में भी कारगर

Bajaj CNG Bike Launch India: कारों में तो पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को विकल्प हैं, लेकिन मोटरसाइकल और स्कूटर के संदर्भ में यह पेट्रोल और इलेक्ट्रिक तक ही सीमित है। लंबे समय से लोगों की मांग रही है कि सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकल आनी चाहिए। अब बजाज ने शायद लोगों की पुकार सुन ली है और सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकल पर जोर-शोर से काम होने की खबर आ रही है। खबरें तो यहां तक आ रही है कि अगले 6 महीने से लेकर एक साल के अंदर सीएनजी पावर्ड बाइक आ जाएगी, जिससे लोगों को महंगे पेट्रोल का सस्ता विकल्प मिल जाएगा और यह कार्बन-उत्सर्जन कम करने में भी कारगर होगा। बजाज की पहली सीएनजी बाइक प्लैटिना पर बेस्ड हो सकती है

ये भी पढ़ें–महंगाई पर RBI गर्वनर की बढ़ी च‍िंता, कहा-इंफ्लेशन पर लगाम लगाने वाली होनी चाह‍िए MPC

हर साल 2 लाख सीएनजी बाइक बनेगीमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज आने वाले समय में हर साल 2 लाख सीएनजी बाइक मैन्युफैक्चर कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी की यह भी योजना है कि सीएनजी के बाद एलपीजी और इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल से चलने वाली बाइक भी लाई जाए। ऐसे में आने वाले समय नें बजाज के टू-व्हीलर्स के साथ ही 4-पहिया छोटे वाहन में अलग-अलग फ्यूल और गैस के विकल्प मिल सकते हैं। दरअसल, दुनियाभर की कंपनियां ईको-फ्रेंडली मोबिलिटी सॉल्यूशन देने की कोशिश में है और इस बाबत पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को सीमित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें–भारत नहीं बदलेगा अपना स्टैंड, पीएम मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति से की बात, कहा- ‘भेजते रहेंगे मदद’

जल्द आ सकता है प्रोटोटाइपमीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि बजाज Bruzer E101 कोडनेम से सीएनजी सह पेट्रोल बाइक का निर्माण कर रही है और यह अंतिम चरण में है। इसके प्रोटोटाइप को आने वाले महीनों में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि बजाज की पहली सीएनजी बाइक 110 सीसी सेगमेंट में आ सकती है और इसे औरंगाबाद स्थित फैक्ट्री में बनाया जाएगा। बाद में इसे पंतनगर स्थित फैक्ट्री में भी बनाए जाने की बात चल रही है।

ये भी पढ़ें–अब Google Pay लोन भी बांटेगा, कितना और किसे मिलेगा कर्ज, EMI का क्‍या रहेगा फंडा, कंपनी ने डिटेल में दी जानकारी

राजीव बजाज ने दिया था हिंटआपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल से इंटरव्यू के दौरान बजाज ऑटो के एमजी राजीव बजाज ने हिंट दिया था कि आने वाले समय में 100-110 सीसी सेगमेंट में बजाज की सीएनजी बाइक लॉन्च की जा सकती है। साथ ही उन्होंने सीएनजी वीइकल्स पर जीएसटी रेट कम करने की भी अपील की थी। इससे पहले मारुति सुजुकी भी सरकार से सीएनजी गाड़ियों पर जीएसटी रेट कम करने की अपील कर चुकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top