All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Loved Ones Clothes After Death: मृत प्रियजनों के मरने के बाद याद में कहीं आप तो नहीं पहनते उनके कपड़ें? जानें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए

death

Loved Ones Clothes After Death: सनातन धर्म में हर बात और हर कर्म की एक मजबूत वजह और तर्क है. आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में-

Loved Ones Clothes After Death: आपने अक्सर सुना होगा कि किसी व्यक्ति के मरने के बाद उनके कपड़े नहीं पहनने चाहिए. लेकिन बहुत से लोग मृत प्रियजनों की याद में उनसे जुड़ी चीजों को हमेशा अपने पास रखते हैं जिसमें से एक कपड़े भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं किसी व्यक्ति के मरने के बाद उनके कपड़ें क्यों नहीं पहनने चाहिए? सनातन धर्म में हर बात और हर कर्म की एक मजबूत वजह और तर्क है. आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में-

– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर हम मृडत व्यक्ति का सामना अपने पास रखते हैं या उसे उपयोग करते हैं तो यह हमें मानसिक रूप से कमजोर करता है और उस व्यक्ति को भूलने नहीं देता. ऐसे में जरूरी है कि आप मृत व्यक्ति का सामान किसी को दान कर दें

– मृतक के कपड़ों या अन्य किसी सामान की वजह से मृत व्यक्ति की आत्मा को ना रोकें. ऐसा माना जाता है कि जीवन त्यागने के बाद आत्मी किसी नए शरीर की तलवाश करने लगती है इसलिए उसे रोकें नहीं. ऐसे में मृत व्यक्ति की चीजों का इस्तेमाल करने से बचें.

 मृतक के कपड़े हमेशा दान कर देने चाहिए. मृतक के कपड़ों को हर समय देखने से उसके आस-पास होने का अहसास होता है. ऐसे में मृतक के कपड़ों को किसी को दान कर दें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top