All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्कूल सर्विस कमीशन को फिर लगाई कड़ी फटकार, न्यायाधीश बोले-उन्हें एसएससी पर भरोसा नहीं

court

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) को फिर कड़ी फटकार लगाई है। न्यायाधीश अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें एसएससी पर कोई भरोसा नहीं रह गया है। गौरतलब है कि एसएससी की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए एक उम्मीदवार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में मुकदमा किया था। उक्त उम्मीदवार ने कहा था कि उन्होंने 2016 में एसएलएसटी की परीक्षा दी थी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली जबकि उनसे कम नंबर पाने वाले उम्मीदवार को नौकरी मिल गई।

मंगलवार को मामले पर सुनवाई के दौरान एसएससी ने अपनी इस गलती को स्वीकार कर लिया और उसके मुताबिक रिपोर्ट जमा की। रिपोर्ट देखने के बाद न्यायाधीश अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि एसएससी पर अब कोई भरोसा नहीं रह गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब एसएससी को हाईकोर्ट की फटकार लगी है। इससे पहले उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में भी हाईकोर्ट ने एसएससी की भूमिका की कड़ी आलोचना की थी। अदालत ने यह तक कहा था कि एसएससी नकारा है। पता नहीं, किस तरह के अधिकारी इसे चला रहे हैं।उन्होंने एसएससी को भंग करने तक की बात कह दी थी।

साथ ही एसएससी के चेयरमैन को भी सशरीर अदालत में तलब किया था। उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अभी भी हाईकोर्ट के विचाराधीन है। पिछले कई वर्षों से यह मामला अदालत में चल रहा है। उच्च प्राथमिक शिक्षकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बिना किसी की भी फिलहाल नियुक्ति नहीं की जा सकती।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top