All for Joomla All for Webmasters
समाचार

LIC ने 16 सरकारी कंपनियों से निकाला पैसा, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा इनमें से किसी में पैसा? देखिए लिस्ट

lic

एसीई इक्विटी के डेटा के मुताबिक, मार्च तिमाही में एलआईसी ने बीएचईएल (BHEL), सेल (SAIL), कोल इंडिया, ऑयल इंडिया, महानगर गैस, एमओआईएल (MOIL), एसबीआई, केनरा बैंक, एचपीसीएल (HPCL), एनएमडीसी स्टील, एनएमडीसी, शिपिंग कॉर्पोरेशन, आईओसी (IOC), कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी (ONGC) और एनटीपीसी (NTPC) में हिस्सेदारी में कटौती की.

नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्च तिमाही में 16 पीएसयू (PSUs) सहित कम से कम 80 शेयरों में स्वामित्व कम कर दिया है. एलआई के पोर्टफोलियो का मार्केट वैल्यू बढ़कर 14 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ेंInflation in India: भारत में कब कम होगी महंगाई? आरबीआई की मेंबर ने किया खुलासा…

एसीई इक्विटी के डेटा के मुताबिक, मार्च तिमाही में एलआईसी ने बीएचईएल (BHEL), सेल (SAIL), कोल इंडिया, ऑयल इंडिया, महानगर गैस, एमओआईएल (MOIL), एसबीआई, केनरा बैंक, एचपीसीएल (HPCL), एनएमडीसी स्टील, एनएमडीसी, शिपिंग कॉर्पोरेशन, आईओसी (IOC), कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी (ONGC) और एनटीपीसी (NTPC) में हिस्सेदारी में कटौती की.

14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची मार्केट वैल्यू
दिलचस्प बात यह है कि इन सभी शेयरों में कैलेंडर वर्ष में अब तक डबल डिजिट में बढ़त देखी गई है, जो एलआईसी द्वारा प्रॉफिट बुकिंग का संकेत देता है. मौजूदा तेजी ने एलआईसी के निवेश का मार्केट वैल्यू, जिसमें 300 से अधिक स्टॉक हैं, कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 14 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें TikTok बैन पर Joe Biden ने लगाई मुहर, अब CEO ने अमेरिका वालों से कहा- ‘कोई गलती न करें, यह एक…’

9 PSUs में बढ़ाया दांव
एलआईसी को टाटा पावर, वेदांता, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, वोल्टास, टाटा मोटर्स और एलएंडटी जैसे कई अन्य शेयरों में बढ़त पर बिक्री की स्ट्रैटेजी अपनाते हुए पाया गया. साथ ही, इसने कम से कम 9 अन्य PSUs – एनएलसी, आईजीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनएचपीसी, एचएएल, एसजेवीएन, आईआरसीटीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और आरवीएनएल पर दांव बढ़ाया. अन्य स्टॉक जिनमें एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़ी, वे हैं नवीन फ्लोरीन, बाटा इंडिया, स्वान एनर्जी, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, अपोलो टायर्स, पतंजलि फूड्स, इंफोसिस, नेस्ले, सोना बीएलडब्ल्यू, कोटक महिंद्रा बैंक आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें अरुणाचल में चीन सीमा पर मूसलाधार बारिश से तबाही, दिबांग वैली को देश से जोड़ने वाला हाईवे लैंडस्‍लाइड में बहा, देखें VIDEO

अडानी ग्रुप में एलआईसी के निवेश की वैल्यू बढ़ी
अडानी ग्रुप में एलआईसी के निवेश की वैल्यू दिसंबर तिमाही के अंत में 52,779 करोड़ रुपये से बढ़कर अब 61,660 करोड़ रुपये हो गया है, जो लगभग 8,900 करोड़ रुपये की वृद्धि है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top