All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATM में कैश नहीं तो देनी पड़ेगी पेनल्‍टी, RBI के आदेश से मुश्किल में बैंक

अक्सर त्योहारी सीजन या बैंकों की लंबी छुट्टी के दौरान कई ATM मशीनें आउट ऑफ कैश हो जाती हैं. इससे आपका पैसा ही आप अपने बैंक खाते से नहीं निकाल पाते. ऐसे में सिवाय बैंक सर्विस को कोसने के अलावा आपके पास कोई विकल्प मौजूद नहीं होता. लेकिन इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए RBI ने कड़ा कदम उठाया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों से कहा है कि अगर उनकी ATM मशीन 10 घंटे से ज्यादा समय से खराब है तो संबंधित बैंक को इसके लिए 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.  ये नियम बैंकों के लिए 1 अक्टूबर से लागू होगा.

ATM खाली रहा तो 10 हजार की पेनाल्टी

रिजर्व बैंक ने हालही में ये आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया  है कि ATM में अगर हर महीने 10 घंटे से ज्यादा कैश नहीं रहा तो बैंकों को 10 हजार रुपए की पेनाल्टी प्रति ATM की दर से लगेगी. RBI के इस आदेश से बैंकों के बीच खलबली मची हुई है. माना जा रहा है कि इस नियम का पालन करने के लिए उन्हें अतिरिक्त धनराशि खर्च करनी पड़ेगी.

दूरदराज के इलाके के ATM के हाल

मोटे तौर पर बैंकर्स का मानना है कि दूरदराज के इलाकों के ATM को सुरक्षा के लिहाजा से रात के समय बंद कर दिया जाता है. अधिकांश बैंकों के कई ATM मशीनें खराब रहती हैं. इसका ग्राफ 10 प्रतिशत से भी ज्यादा हो सकती है. इसी तरह दूसरी टेक्निकल दिक्कतें भी हैं जिनमें अखंडित बिजली आपूर्ति भी बड़ी चुनौती है.

ATM की सुरक्षा बड़ी चुनौती

ATM की सुरक्षा बैंकों के लिए पहले ही बड़ी चुनौती रही है. इसके लिए बैंकों को ATM की सुरक्षा के लिए गनमैन लगाने पड़ते हैं. गममैन गार्ड कम से कम महीने का 15 हजार रुपए लेता है. ये खर्च बैंक को ही उठाना पड़ता है. इसी तरह बिजली का बिल भी बैंक को ही अदा करना होता है. लिहाजा कई बैंक रिमोट एरियाज़ में रात के समय बंद रखे जाते हैं.

आंकड़ों से समझें

आंकड़ों को मुताबिक शहरी इलाकों में 53% और गांव और कस्बों के इलाकों में 47% ATM मशीनें उपलब्ध हैं. ग्रामीण इलाकों की मशीनों को लगातार कैश से भरे रखने के लिए कैश डिपॉजिट की फ्रिक्वेंसी बढ़ानी होगी. इसका खर्च भी बैंक को ही उठाना होगा. देश में सबसे ज्यादा ATM मशीनें SBI के हैं. SBI के पास तकरबन 64 हजार ATM मशीनें हैं. आईसीआईसीआई के पास 16800, PNB के पास तकरीबन 13700, HDFC के पास 15 हजार, कैनरा बैंक तकरीबन 13000, UBI के पास11 हजार,   बैंक ऑफ बड़ोदा के पास 11, 600, बैंक ऑफ इंडिया के पास तकरीबन 5400 ATM मशीनें हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top