All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अगर आपके भी फोन में है इस तरह का कोई ऐप तो खाली हो जाएगा पूरा खाता, फटाफट कर दें अनइंस्टॉल

fake

नई दिल्ली:  क्या आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो यह आपके काम की खबर है. आज के समय में जिस तरह से डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) तेजी से बड़ रही है. उसी तरह से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तो ऐसे में आपको अपने पैसों को सुरक्षित रखना काफी जरूरी हो गया है. इसके साथ ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको ये चेक करना जरूरी है कि वह कहीं फर्जी तो नहीं है. कई फेक बैंकिंग ऐप (Fake Apps) के चलते लोगों के खाते से सारी जमा गायब हो रही है. इसके अलावा किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से जान लें. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फर्जी बैंकिंग ऐप (Fake banking apps) के बारे में पता लगा सकते हैं-

फर्जी ऐप से खाली हो जाएगा खाता
आपको बता दें फेक बैंकिंग ऐप फ्रॉड का एक जरिया बन गए हैं. ये फर्जी नकली ऐप बिल्कुल ही असली ऐप की तरह दिखाई देते हैं और यूजर्स इनके झांसे में आकर फंस जाता है, जिसकी वजह से उनके खाते से सारा पैसा गायब हो जाता है. इसलिए इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए फर्जी ऐप के बारे में पता लगाना बहुत ही जरूरी है.

बैंकिंग आईडी-पासवर्ड पर रखते हैं नजर
साइबर अपराधी फर्जी बैंकिंग ऐप के जरिए लोगों के गोपनीय डाटा या ऑनलाइन बैंकिंग आईडी-पासवर्ड आदि पर नजर रखते हैं और फिर बाद में आपके बैंक खाते में पड़े सारे पैसे निकाल लेते हैं. इसके अलावा आपके सीवीवी, पिन और अकाउंट नंबर की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर ने करें.

बैंकिग अकाउंट को कैसे सेफ रख सकते हैं (How to keep your bank account safe) 
किसी भी थर्ड पार्टी की ओर से रेफर किए ऐप को इंस्टाल न करें. हमेशा वेरिफाईड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. ऐसे करने से फ्रॉड होने की संभावना काफी कम हो जाती है. 

कैसे फेक ऐप के बारे में पता लगा सकते हैं (How to identify fake banking apps)

  1. नकली बैंकिंग ऐप्स आपके मोबाइल फोन की बैटरी को बहुत जल्दी खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका मोबाइल फोन नया है लेकिन बैटरी कम समय में बार-बार कम हो जाती है, तो यह मोबाइल में मैलवेयर या वायरस का संकेत हो सकता है. 
  2. किसी भी ऐप को डाउनलोग करते समय उस ऐप की स्पेलिंग पर ध्यान दें. अगर आपको उस स्पेलिंग में कुछ गड़बड़ लग रही है तो इस तरह के ऐप को डाउनलोड करने से बचे. अगर ऐप के नाम पर एक भी कैरेक्टर की स्पेलिंग गलत है तो समझ लीजिए कि यह एक फेक ऐप है. अगर आप इस तरह के ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपके खाते से सारा पैसा उड़ सकता है. 
  3. ऐप डाउनलोड करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वह ऐप कितनी बार डाउनलोड किया गया है. दरअसल, अगर आपको एक ही नाम से कई ऐप्स दिखाई दें तो उनके डाउनलोड पर एक नजर जरूर डालें क्योंकि इससे असली और नकली की पहचान भी हो सकती है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top