All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Close: गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट

stock_market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1158.63 अंक यानी कि 1.89 फीसद की गिरावट के साथ 59,984.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ साथ निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। NSE का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 353.70 अंक यानी कि, 1.94 फीसद की गिरावट के साथ 17,857.25 अंक पर बंद हुआ।

गुरुवार के दिन भर के कारोबार के बाद INDUSINDBK, LT, ULTRACEMCO, ASIANPAINT और MARUTI के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुआ। वहीं, HINDUNILVR, BAJFINANCE, NESTLEIND, M&M, HDFC, RELIANCE, INFY, DRREDDY, BAJAJ-AUTO, TCS, TATASTEEL,

BHARTIARTL, HCLTECH, TECHM, SUNPHARMA, NTPC, TITAN, HDFCBANK, SBIN, AXISBANK, KOTAKBANK, ICICIBANK, और ITC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

वहीं, आज सुबह भी शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली थी। Sensex अपने 61,143 अंक के पिछले बंद के मुकाबले आज सुबह 61,081 अंक पर खुला। सेंसेक्स पर आज सुबह IndusInd Bank, LT, Bajaj Auto समेत एक दर्जन शेयर हरे निशान पर थे। वहीं गुरुवार की सुबह Nifty 50 इंडेक्‍स भी 18,210 अंक के पिछले सत्र के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 18,187 पर खुला था। जानकारों के मुताबिक ग्‍लोबल स्‍तर पर भी बाजारों में गिरावट का रुख है। इसलिए BSE और NSE भी दबाव में हैं।

आपको बताते चलें कि, बुधवार को वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला रुक गया था। मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के चलते भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबारियों के मुताबिक रुपये में गिरावट तथा कंपनियों के मिले जुले तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है। BSE के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 फीसद के नुकसान से 61,143.33 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 टूटकर 18,210.95 अंक पर बंद हुआ था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top