All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

200 रु से सस्‍ते ये 2 शेयर कराएंगे मोटी कमाई, ब्रोकरेज ने लगाया दांव; 60% तक रिटर्न का है अनुमान

Poonawalla Fincorp, Prism Johnson BUY call by ICICI Securities: शेयर बाजार का बीते एक साल में प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. बाजार की तेजी में कई शेयरों ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिनमें एक साल में निवेशकों की रकम डबल, ट्रिपल कर दी है. इनमें अभी ऐसे शेयर हैं, जो आगे भी निवेशकों को दमदार कमाई कराने का दम रखते हैं. ऐसे ही दो शेयर पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp ) और प्रिज्‍म जॉनसन (Prism Johnson ) हैं. पूनावाला फिनकॉर्प ने बीते एक साल में 343 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं,  प्रिज्‍म जॉनसन का रिटर्न 70 फीसदी के आसपास रहा है.

ब्रोकरेज हाउस अभी भी इन स्‍टॉक्‍स में तेजी देख रहे हैं. आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने इन दोनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने पूनावाला फिनकॉर्प में खरीदारी की सलाह देते हुए 265 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, प्रिज्‍म जॉनसन पर खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस 152 रुपये दिया हैं. 

Poonawalla Fincorp: आगे 60% रिटर्न की उम्‍मीद

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने पूनावाला फिनकॉर्प के लिए 265 रुपये (Poonawalla Fincorp BUY) का टारगेट दिया है. 29 अक्‍टूबर को कंपनी का शेयर भाव 163 रुपये के आसपास रहा. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को करीब 60 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में शेयर ने जबरदस्‍त तेजी दिखाई है. निवेशकों का पैसा तीन गुना से ज्‍यादा हो गया. बीते एक साल में शेयर का प्राइस 36.75 रुपये से बढ़कर 163 रुपये (29 अक्‍टूबर ट्रेडिंग सेशन के दौरान) पर पहुंच गया है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रही है. लीडरशिप टीम मजबूत हो रही है. क्रेडिट पॉलिसी में भी बदलाव किया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी रिस्‍क मैनेजमेंट, डेटा एनॉलिटिक्‍स और डिटिलल क्षमताओं को बढ़ा रही है. इसे देखते हुए कंपनी की ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी गई है.

Prism Johnson: आगे 26% मिल सकता है रिटर्न

आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज प्रिज्‍म जॉन्‍सन के लिए 152 रुपये (Prism Johnson  BUY) का टारगेट दिया है. 29 अक्‍टूबर को कंपनी का शेयर भाव 120 रुपये के आसपास रहा. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को आगे करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का प्राइस 71 रुपये से बढ़कर 120 रुपये (29 अक्‍टूबर ट्रेडिंग सेशन के दौरान) पर पहुंच गया है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इंडस्‍ट्री का रिस्‍क रिवॉर्ड कंपनी के लिए फेवरेबल है. कंपनी ने सभी रीजन में 15-20 रुपये प्रति बैंक कीमतें बढ़ाई हैं. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. हमने 152 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर रेटिंग ‘एड’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top