All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Doctor G: आयुष्मान खुराना-रकुल प्रीत सिंह का ‘डॉक्टर जी’ का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

doctor ji

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की जोड़ी वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए जंगली पिक्चर्स (Junglee Pictures) ने कहा है कि यह फिल्म अगले साल 17 जून 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप (Anubhuti Kashyap) कर रही हैं.

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)  की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ ( Film Doctor G) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म अगले साल 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फिल्म में आयुष्मान के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और शेफाली शाह (Shefali Shah ) की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स (Junglee Pictures) बैनर के तहत किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही जंगली पिक्चर्स ने अपनी फिल्म ‘बधाई-2’ की भी रिलीज डेट की घोषणा की थी. दर्शक इस फिल्म को अगले साल ‘रिपब्लिक डे’ वीकेंड पर देख सकते हैं. जंगली पिक्चर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर फिल्म ‘डॉक्टर जी’  के रिलीज होने की जानकारी दी है.

फिल्म ‘डॉक्टर जी’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान और रकुल को डॉक्टर के कोट में देख सकते हैं, जिनके बैकग्राउंड में मेडिकल कॉलेज कैंपस है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह के साथ काम कर रहे हैं. आयुष्मान को गायनेकोलॉजिस्ट  की भूमिका में देखना दर्शकों के लिए  दिलचस्प होगा.

अबतक आयुष्मान खुराना ने जंगली पिक्चर्स के साथ दो फिल्में की हैं और ‘डॉक्टर जी’ तीसरी फिल्म है. इससे पहले साल 2017 में ‘बरेली की बर्फी’ और साल 2018 में ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. ऐसे में जंगली पिक्चर्स को पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे.

फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान और रकुल (फोटो साभार – instagram/@jungleepictures)

जंगली पिक्चर्स की अमृता पांडे,  फिल्म के लेखक सुमित, सौरभ और विशाल की तारीफ करते हुए कहती हैं, “तीनों ने अनुभूति के साथ मिलकर फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की एक बेहतरीन कहानी बुनी है. अनुभूति ने तो फिल्म की स्टोरी को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है.”

इस फिल्म से अनुभूति कश्यप बतौर निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. आयुष्मान, रकुल, शेफाली, जंगली पिक्चर्स और ‘डॉक्टर जी’ के साथ काम कर अनुभूति बेहद खुश हैं. वो दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेताबी से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. अनुभूति कश्यप ने इससे पहले डार्क कॉमेडी मिनी सीरीज ‘अफसोस’ और प्रशंसित लघु फिल्म ‘मोई मरजानी’ का निर्देशन किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top