All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

मार्मिक: फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी, घर में अकेले थे उनके पांच और छह साल के बच्चे

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के उल्हासनगर क्षेत्र में पति-पत्नी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 30 साल के एक युवक और उसकी पत्नी दोनों के शव घर पर फांसी से लटकते मिले. पुलिस ने कुछ देर पहले इस मामले की पुष्टि की है.

इस एंगल से जांच

उल्हासनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला पहली नजर में आत्महत्या (Suicide) का प्रतीत होता है क्योंकि कोरोना महामारी (Covid-19) की वजह से इस युवक को बिजनेस में काफी घाटा हुआ था.

उन्होंने बताया कि सचिन सुतार और उसकी पत्नी शरवरी (28) शनिवार और रविवार की दरमियानी रात शहद फाटक इलाके स्थित अपने घर में फांसी से लटके मिले. अधिकारी ने बताया कि दंपती के दो बेटे हैं, जिसकी उम्र पांच और छह साल है.

मामले की जांच जारी

अधिकारी के मुताबिक मृतक के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि सचिन का फर्नीचर का व्यवसाय था और इसमें उसे घाटा हुआ था. उसकी पत्नी घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच जारी है.

कोरोना ने करोड़ों को प्रभावित किया

गौरतलब है कि कोरोना काल की शुरुआत से अबतक करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है. कई लोगों की नौकरी गई तो लाखों लोगों को घाटे के चलते अपना व्यापार बंद करना पड़ा.

सुसाइड के मामले बढ़े

कोरोना काल के बाद से आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी है. नौकरी जाने, आर्थिक तंगी से परेशान लागों ने आत्महत्या जैसे कदम उठाया और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया. अधिकतर लोगों ने फांसी लगाई. ट्रेन के सामने कूद कर जान दी, कुछ लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया.

कामगार, आर्थिक तंगी से परेशान हो गए. नौकरी जाने से महानगरों से लोग घर आ गए. लंबे समय तक घर से बाहर रहने के बाद घर लौटने पर भी तनाव झेलना पड़ा. ऐसे में घरेलू कलह होने से लोग मानसिक रूप से परेशान हुए. इस कारण आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top