All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Delhi Nursery Admission 2022 : दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की दौड़ आज से, जरूरी हैं ये दस्तावेज

school

Delhi Nursery Admission 2022 : शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया (नर्सरी, केजी और पहली) बुधवार से शुरू हो जाएगी। अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए ऑन और ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्कूलों की साइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। स्कूलों में जाकर फॉर्म भी लिया जा सकता है। हालांकि, कोविड महामारी को देखते हुए स्कूल अभिभावकों से ऑनलाइन आवेदन का आग्रह कर रहे हैं।

शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर दाखिला संबंधी मापदंड अपलोड करने वाले स्कूल दाखिले की तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहे हैं। 1729 स्कूलों में छह वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए ओपन सीटों पर दाखिले होंगे। आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित वर्ग (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी की 25 फीसदी सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि दाखिले को लेकर टीम का गठन कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन को लेकर अलग-अलग मंच बनाए गए हैं। दाखिला संबंधी मापदंड स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई है।

दोपहर 12 बजे तक मिलेंगे फॉर्म
मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि दाखिला संबंधी प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभिभावक स्कूल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही स्कूल में सुबह साढ़े आठ से दोपहर 12 बजे तक फॉर्म उपलब्ध होंगे। दाखिला संबंधी मापदंड और दिशा-निर्देश की जानकारी प्रवेश द्वार पर भी अभिभावकों को उपलब्ध होगी। स्कूल के स्वागत कक्ष से अभिभावक फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

25 रुपये शुल्क
शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिले को लेकर जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्कूल आवेदन फॉर्म के साथ प्रोस्पेक्टस खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। केवल दाखिला पंजीकरण के लिए 25 रुपये का शुल्क आवेदन के तौर पर देना होगा।

जरूरी दस्तावेज :

1-राशन कार्ड
2-वोटर आईकार्ड

3-मूल निवास प्रमाण पत्र
4-बिजली बिल

5-फोन बिल
6-पानी बिल

-पासपोर्ट (माता-पिता या बच्चे के नाम)
-आधार कार्ड निवास प्रमाण के तौर पर मान्य

कितनी उम्र होनी चाहिए
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक चार वर्ष से कम, केजी के लिए 31 मार्च तक पांच वर्ष से कम और पहली कक्षा के लिए 31 मार्च तक छह वर्ष से कम होनी चाहिए।

नर्सरी एडमिशन 2022 की जरूरी तिथियां:
-15 दिसंबर से दाखिले के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे

-7 जनवरी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि
-21 जनवरी को स्कूल ओपन सीटों के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की सूची अपलोड करेंगे

-28 जनवरी को आवेदन करने वाले बच्चों के अंक जारी होंगे
-4 फरवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी (प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी)

-5 से 12 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान होगा
-21 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी होगी (प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी)

-22 से 28 फरवरी के बीच अभिभावकों की सूची संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा
-31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होगी

कोरोना वैक्सीन भी मानदंड
स्कूलों द्वारा अपलोड किए मानदंड में ज्यादातर स्कूल पड़ोस में घर होने पर अधिक नंबर दे रहे हैं। स्कूलों ने सिबलिंग, एल्यूमिनाय, स्टाफ के अलावा कई मानदंड भी शामिल किए हैं। इसमें अभिभावकों को लगी वैक्सीन और कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए भी अतिरिक्त अंक तय किए गए हैं।

प्रतिबंधित मापदंड भी किए शामिल
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा ने बताया कि हमेशा की तरह स्कूलों ने प्रतिबंधित मापदंड अपलोड किए हैं। इनमें ट्रांसपोर्ट, सिस्टर कंसर्न, वर्किंग पैरेंट्स शामिल हैं। कोर्ट ने इन पर प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय के निदेशक, शिक्षा मंत्रालय और शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है।

सवा लाख सीटें
नर्सरी की सामान्य वर्ग की सवा लाख सीटों के लिए दाखिला हो रहा है। पिछले वर्ष लगभग दो लाख अभिभावकों ने आवेदन किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top