All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने जारी किया लोगो और टैगलाइन, जानिए कब से शुरू होगी उड़ान

Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली Akasa Air ने अपना टैगलाइन और लोगो का अनावरण किया है.

Akasa Air: नई भारतीय एयरलाइन Akasa Air ने बुधवार को अपनी टैगलाइन ‘It’s Your Sky’ और एयरक्राफ्ट के लिए लोगो का अनावरण किया. इसमें नारंगी और बैंगनी रंग में ‘राइजिंग ए’ का प्रतीक शामिल है.

राकेश झुनझुनवाला का है समर्थन

प्रसिद्ध इन्वेस्टर्स राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) द्वारा समर्थित और एविएशन क्षेत्र के दिग्गज विनय दुबे और आदित्य घोष के साथ आने वाली Akasa Air को कॉमर्शिय उड़ानों का संचालन के लिए अक्टूबर में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला था.

बुधवार को एक प्रेस रीलिज में कंपनी ने कहा कि Akasa Air का सिम्बल ‘राइजिंग ए’ आकाश के तत्वों से प्रेरित था.

क्या है कंपनी के टैगलाइन और लोगो

कंपनी ने बताया कि यह उगते सूरज की गर्मी, एक पक्षी की सहज उड़ान और एक विमान के पंख की निर्भरता का प्रतीक है. वहीं Akasa Air का टैगलाइन ‘इट्स योर स्काई’ सभी को गले लगाने और सभी भारतीयों के लिए उनकी सामाजिक-आर्थिक या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना एक समावेशी वातावरण बनाने का ब्रांड का वादा है.

इसने कहा कि ब्रांड के रंग, ‘सनराइज ऑरेंज’ और ‘पैशनेट पर्पल’ एयरलाइन की गर्मजोशी, युवा और सम्मानजनक प्रकृति को दर्शाते हैं.

2022 की पहली छमाही में शुरू हो सकता है ऑपरेशन

Akasa Air ने पिछले महीने अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग को 72 ‘737 मैक्स’ विमानों के लिए ऑर्डर दिया था. इसके 2022 की पहली छमाही में अपने वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top