All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DDA Housing Scheme 2021: 7-8 लाख रुपए में मिलेगा दिल्ली में फ्लैट, जानें लोकेशन, प्राइस लिस्ट और कैसे करें अप्लाई

apartmentdelhines

DDA Housing Scheme 2021: अगर आप दिल्ली में सस्ते में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो डीडीए की स्कीम में 7-8 लाख रुपए में फ्लैट मिल रहे हैं. योजना में EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैट्स दिए जा रहे हैं.

DDA Housing Scheme 2021: देश की राजधानी नई दिल्ली में घर खरीदने का सपना देखना कोई आसान बात नहीं. लेकिन, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की योजना में ये सपना साकार हो सकता है. DDA Housing Scheme 2021 में दिल्ली में काफी सस्ते में घर मिल रहा है. डीडीए आवास योजना 2021 (DDA Housing Scheme 2021) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने योजना की शुरुआत 3 दिसंबर 2021 को की थी. योजना में रियायती दर पर 18,000 से ज्यादा फ्लैटों की बोली लगाई जाएगी. डीडीए हाउसिंग स्कीम में घर की कीमतों की 7-8 लाख रुपए से शुरू हुई है. दिल्ली के नरेला में 7-8 लाख रुपए में घर मिल रहा है.

7 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

DDA आवास योजना 2021 में सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. DDA हाउसिंग स्कीम 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 है.

18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए आवेदन

DDA की तरफ से अलग-अलग कैटेगरी के 18,335 फ्लैट ऑफर किए जा रहे हैं. इन फ्लैटों में 205 HIG फ्लैट, 976 MIG फ्लैट, 11,452 LIG फ्लैट और 5,702 फ्लैट EWS/जनता फ्लैट श्रेणी में ऑफर किए गए हैं. योजना में कई फ्लैट ऐसे भी बेचे जा रहे हैं, जो शहरी नियोजन प्राधिकरण की पिछली आवास योजनाओं में बिना बिके रह गए. फ्लैट्स द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला, जहांगीरपुरी, रोहिणी, सिरासपुर, लोक नायक पुरम, शिवानी मार्ग में भी फ्लैट उपलब्ध हैं. 

DDA Housing Scheme 2021 प्राइस लिस्ट और लोकेशन

LocalityType of flatNo. of flatsArea in sq meterTentative cost
Jasola, Pocket-9B3BHK/HIG215162-177Rs 1.97-2.14 crore
Vasant Kunj3BHK/HIG13110-115Rs 1.4-1.7crore
Rohini3BHK/HIG8151-156Rs 99 lakh-1.03 crore
Dwarka, Sector 18B3BHK/HIG6134-140Rs 1.17-1.23 crore
Nasirpur, Dwarka and Paschim Vihar3BHK/HIG888-99Rs 69-73 lakh
Jasola Sector 83BHK/HIG2106-126Rs 98 lakh-1.18 crore
Vasant Kunj Sector B Pkt 22BHK/HIG188-101Rs 97 lakh- 1.17 crore
Vasant Kunj Block F2BHK/HIG187-108Rs 1.15-1.4 crore
Dwarka Sector 19B2BHK/MIG352119-129Rs 1.14-1.24 crore
Dwarka Sector 16B2BHK/MIG348121-132Rs 1.16-1/.27 crore
Vasant Kunj2BHK/MIG378-93Rs 66 -85 lakh
Rohini Sector 232BHK/MIG4080-89Rs 58-66 lakh
Dwarka Sector 1, 3, 12, 192BHK/MIG1175-110Rs 59-86 lakh
Jahangirpuri2BHK/MIG364-99Rs 40-57 lakh
Dwarka Sector 23BLIG2533Rs 22 lakh
Rohini Sector 20, 21, 22, 28, 29LIG2346Rs 21-35 lakh
Narela Sector A-9LIG341-46Rs 17-18 lakh
Kondli GharoliLIG148.5Rs 25.2 lakh
Manglapuri, DwarkaEWS/Janta27650-52Rs 28-29 lakh
Narela, Sector A-5, A-6EWS/Janta1526-28Rs 7-8 lakh

Read more:PM kisan: खुशखबरी! अब किसानों को हर साल 6000 के साथ मिलेंगे 36000 रुपये, जल्दी कर लें ये काम

DDA Housing Scheme 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • DDA की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं.
  • Whats new सेक्शन से DDA स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण पर क्लिक करें. और फिर एक नए पेज पर आपको नाम, ईमेल आईडी, पैन, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण जमा करने होंगे.
  • इन डिटेल्स को सबमिट करने के बाद आपको रिक्वेस्ट फॉर ओटीपी पर क्लिक करना होगा और फिर लॉग इन करना होगा.
  • लॉगिन आईडी आपका पैन और ओटीपी होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर हर बार लॉगिन करने पर भेजा जाएगा.
  • आपको व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण, पता विवरण, संयुक्त आवेदक विवरण, श्रेणी और स्थान वरीयताओं जैसे विवरणों के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा.
  • इसके बाद, आवेदक और संयुक्त आवेदक (यदि कोई हो) के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की स्कैन की गई छवि अपलोड करें.
  • उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद, आपको पंजीकरण राशि का भुगतान करना होगा.
  • भुगतान हो जाने के बाद आपको ‘पावती पर्ची’ प्रिंट करनी होगी. आप ‘माई पेमेंट’ विकल्प में अपनी पावती पर्ची देख सकते हैं.

Read more:PM Awas Yojana: पीएम आवास को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम, जान लें वरना निरस्त हो जाएगा आवंटन

EWS फ्लैट्स

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹27,000 जमा करने होंगे. इसमें ₹25,000 रजिस्ट्रेशन और ₹2000 प्रोसेसिंग फीस है. फ्लैट नहीं मिलने पर प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं की जाएगी.

LIG फ्लैट्स

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹1,02,000 जमा करने होंगे. इसमें ₹1,00,000 रजिस्ट्रेशन और ₹2000 का प्रोसेसिंग फीस वापस नहीं की जाएगी. प्रोसेसिंग फीस यहां भी वापस नहीं होगी.

MIG और HIG फ्लैट्स

रजिस्ट्रेशन के लिए ₹2,02,000 जमा होंगे. इसमें ₹2,00,000 रजिस्ट्रेशन और ₹2000 प्रोसेसिंग फीस है. प्रोसेसिंग फीस फ्लैट नहीं मिलने की स्थिति में वापस नहीं की जाएगी.

Source :
6 Comments

6 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    लोकप्रिय

    To Top