All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्या है समान नागरिक संहिता? इसके लागू होने पर क्या होंगे आपकी जिंदगी में बदलाव, जानें सबकुछ

केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया है कि नागरिक संहिता लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि समान संहिता लागू होने के बाद विवाह, विरासत और उत्तराधिकार सहित विभिन्न मुद्दों से संबंधित जटिल कानून सरल बन जाएंगे.  

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट (High Court) में दाखिल हलफनामे में बताया है कि फिलहाल समान नागरिक संहिता लागू करने की कोई योजना नहीं है. केंद्र ने कहा है कि समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लागू कराने का जिक्र संविधान के नीति निदेशक तत्वों में है. ये पब्लिक पॉलिसी से जुड़ा मुद्दा है और इस पर कोर्ट की तरफ से कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए जा सकते. 

High Court ने की थी पैरवी

दरअसल, एक याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अहम टिप्पणी की थी. इसकी पैरवी करते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि समाज में जाति, धर्म और समुदाय से जुड़ी बाधाएं मिटती जा रही हैं. अदालत ने अनुच्छेद 44 के कार्यान्वयन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिर समान नागरिक संहिता क्या है और उसके क्या फायदे होते? 

Read more:SBI ने बदला ये बड़ा नियम, पैसे निकालने से पहले जान लीजिए वरना रुक सकता है ट्रांजैक्शन

क्या है समान नागरिक संहिता?

समान नागरिक संहिता का मतलब धर्म और वर्ग आदि से ऊपर उठकर पूरे देश में एक समान कानून लागू करने से है. कहने का अर्थ है कि देश में रहने वाले किसी भी धर्म, जाति और समुदाय के व्यक्ति के लिए एक समान कानून होना. दूसरे शब्दों में कहें तो यूनिफॉर्म सिविल कोड एक धर्मनिरपेक्ष कानून की तरह है, जो सभी धर्म के लोगों के लिए समान है और किसी भी धर्म या जाति के पर्सलन लॉ से ऊपर है.

क्यों है इसकी जरूरत?

फिलहाल देश में मुस्लिम, ईसाई और पारसी समुदाय के अपने कानून हैं, तो हिंदू सिविल लॉ के अलग. अलग-अलग धर्मों के अलग कानून से न्यायपालिका पर बोझ पड़ता है. समान नागरिक संहिता लागू होने से इस परेशानी से निजात मिलेगी और अदालतों में वर्षों से लंबित पड़े मामलों के फैसले जल्द होंगे. शादी, तलाक, गोद लेना और जायदाद के बंटवारे में सबके लिए एक जैसा कानून होगा फिर चाहे वो किसी भी धर्म का क्यों न हो.  

Read more:Digital Health ID Card: मिनटों में मोबाइल से ऐसे जनरेट करें अपना कार्ड, इसके फायदे भी जानिए

क्या होंगे फायदे? 

समान संहिता लागू होने के बाद विवाह, विरासत और उत्तराधिकार सहित विभिन्न मुद्दों से संबंधित जटिल कानून सरल बन जाएंगे. जिसके परिणामस्वरूप समान नागरिक कानून सभी नागरिकों पर लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि समान नागरिक संहिता को लागू किया जाता है, तो वर्तमान में मौजूद सभी व्यक्तिगत कानून समाप्त हो जाएंगे, जिससे उन कानूनों में मौजूद लैंगिक पक्षपात की समस्या से भी निपटा जा सकेगा. इसके अलावा, इस कानून से संवेदनशील वर्ग को संरक्षण मिलेगा और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को बल मिलेगा.

इन देशों में लागू

अमेरिका, आयरलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की, इंडोनेशिया, सूडान और इजिप्ट जैसे कई देश हैं, जिन्होंने समान नागरिक संहिता लागू किया है. वहीं, भारत में समान नागरिक संहिता का विरोध करने वालों का कहना है कि ये सभी धर्मों पर हिंदू कानून को लागू करने जैसा है.   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top