All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले सावधान! पेमेंट लेट हुआ तो लगेगा पहले से ज्‍यादा जुर्माना

sbi_bpcl_credit_card

यद‍ि आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आईसीसीआईसीआई बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट लेट होने पर पहले से ज्‍यादा चार्ज लिया जाएगा. दूसरे बड़े बैंक भी क्रेडिट कार्ड का बकाया लेट होने पर पेनाल्‍टी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

नई दिल्‍ली : पिछले कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करने वालों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है. यद‍ि आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. कई बार किसी कारण से क्रेडिट कार्ड का बिल पे (Credit Card Bill) करने में देरी हो जाती है. ऐसे में यह आपके बजट को भी बिगाड़ देता है.

पहले के मुकाबले बढ़ी लेट फीस

लेकिन अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Credit Card) ने क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं करने पर लेट फीस (Late Payment Charges) को पहले के मुकाबले बढ़ा दिया है. ऐसे में आपको पेमेंट करने के लिए पहले से ज्‍यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तरफ से शुक्रवार शाम को ग्राहकों को मैसेज और ई-मेल के जरिए बढ़े हुए चार्ज की जानकारी दी गई.

दूसरे बैंक भी बढ़ा सकते हैं चार्ज

मैसेज में बताया गया है क‍ि बढ़े हुए चार्ज 10 फरवरी 2022 से लागू होंगे. लेट पेमेंट के साथ ही अब क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना (Cash From Credit Card) भी पहले से ज्‍यादा महंगा होने वाला है. सूत्रों के अनुसार क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले दूसरे बैंक भी पेमेंट लेट होने पर पहले से ज्‍यादा चार्ज लेने पर विचार कर रहे हैं. बैंकों की तरफ से इस बारे में जल्‍द घोषणा की जाने की उम्‍मीद है.

Read more:30 सेकेंड और सिर्फ 3 क्लिक में मिलेगा पर्सनल लोन, ये बैंक लाया शानदार ऑफर, जानें इंटरेस्ट रेट

पहले से ज्‍यादा ढीली होगी जेब

आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से ग्राहकों को भेजे गए मैसेज (Message From ICICI Bank) के मुताबिक यद‍ि आपका बकाया 100 रुपये से कम है तो आपको विलंब शुल्‍क के तौर पर कुछ नहीं देना होगा. लेकिन इससे ज्‍यादा ब‍काया होने पर आपकी पहले से ज्‍यादा जेब ढीली होना तय है.

ये होंगे नए चार्ज

यद‍ि आपका बकाया 100 से 500 रुपये के बीच है तो लेट पेमेंट पर 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे. इसी तरह 501 से 5000 रुपये तक के बकाया पर 500 रुपये की पेनाल्‍टी है. वहीं 5000 से 10000 का बकाया होने पर पेनाल्‍टी 750 रुपये है. 10001 से 25 हजार तक के बैलेंस अमाउंट पर 900 रुपये पेनाल्‍टी होगी. वहीं 25001 से 50 हजार तक के बकाया पर एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा और इससे ज्‍यादा पर 1200 रुपये पेनाल्‍टी है.

Read more:अब बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे Payment, फोन बंद होने पर भी काम करेगी ये सर्विस

कैश निकालना भी महंगा

क्रेड‍िट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश न‍िकालने पर कुल रकम का ढाई प्रत‍िशत या 500 रुपये में से जो भी ज्‍यादा होगा वह देना होगा. वहीं चेक रिटर्न और ऑटो डेब‍िट र‍िटर्न की स्थित‍ि में मिनिमम 500 रुपये देने होंगे. बकाया अमाउंट 25 हजार से ज्‍यादा है तो दो प्रत‍िशत की पेनाल्‍टी लगेगी. इसके अलावा उपरोक्‍त सभी चार्ज पर 50 रुपये+जीएसटी अलग से देय होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top