All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Group के ये स्टॉक कर रहा है मुनाफे की बारिश, निवेशकों को सिर्फ 1 साल में मिला 2800% रिटर्न, तोड़ा रिकॉर्ड

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप के शेयरों के लिए साल 2021 बढ़िया रहा था. रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन साल 2022 में देखने को मिल रहा है. टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर में अभी भी तेजी दिख रही है.

Tata Group Stock: शेयर बाजार के लिए साल 2021 अच्छा रहा. कई कंनपियों के शेयर ने जमकर पैसा बनाया. इसमें सबसे खास टाटा ग्रुप रहा. टाटा ग्रुप के लगभग सभी शेयरों ने अच्छी तेजी दिखाई. लेकिन, सबसे रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र (TTML) का रहा. TTML देश की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई है. कंपनी का शेयर सोमवार के कारोबार में 5% के अपर सर्किट को छूने के साथ 276.35 रुपए पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है. पिछले तीन महीनों में शेयर में 570 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. सिर्फ एक साल में TTML के शेयरों ने करीब 2,800 फीसदी का रिटर्न दिया है.

पहली बार 50 हजार करोड़ के पार मार्केट कैप

कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पहली बार मार्केट कैप 50 हजार करोड़ के पार पहुंचा है. BSE के आंकड़ों के मुताबिक, TTML का मार्केट कैप 54.03 हजार करोड़ रुपए पहुंचा है. मार्केट कैप के हिसाब से देश की 96वीं सबसे बड़ी कंपनी है. मार्च 2020 के बाद यानि करीब दो साल में कंपनी के शेयर ने 14,567% रिकॉर्डतोड़ रिटर्न दिया है. मार्च 2020 में शेयर की कीमत सिर्फ 1.80 रुपए थी.

Read more:टाटा और बिड़ला ग्रुप के ये दो स्टॉक अपने निवेशकों पर कर रहे नोटों की बारिश, एक लाख रुपये को बना दिया 31 लाख

टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी

TTML मुंबई में टेलीकम्युनिकेशन और क्लाउड सर्विस देने वाली टाटा ग्रुप की कंपनी है. TTML में टाटा ग्रुप की कंपनियों की 74.36% हिस्सेदारी है. इनमें Tata Sons की 19.58 फीसदी और Tata Power Company की 6.48 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी का शेयर अभी भी बुलिश बना हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन शेयरों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है. कंपनी की बैलेंसशीट काफी मजबूत नजर आ रही है. 

Read more:एलआईसी आईपीओ को लेकर वित्त मंत्री ने की प्रोग्रेस रिव्यू मीटिंग, जानिए लेटेस्ट अपडेट

मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

Tata Teleservices के शेयर की 1 और 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 2800 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, अगर 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर करीब 31 गुना तक बढ़ चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top