All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

बच्चों की ऑनलाइन क्लास और एंटरटेनमेंट होगा और मजेदार, Samsung लेकर आया कम कीमत में Galaxy Tab A8, जानें सबकुछ

Samsung Galaxy Tab A8 Launched in India: सैमसंग ने ऑनलाइन क्लास कर रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी टैब ए8 लॉन्च कर दिया है. इस टैब में कम कीमत के साथ कई इंट्रस्टिंग फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy Tab A8 Launched in India: Samsung ने कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र वालों की एक्टीविटीज को ध्यान में रखते हुए देश में जबरदस्त टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट को खासतौर पर बच्चो की ऑनलाइन क्लास को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जिसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. वहीं एंटरटेनमेंट के लिए अफोर्डेबल टैब Samsung Galaxy Tab A8 काफी बेस्ट है. इसे कंपनी ने बीते महीने दिसंबर के महीने में ही ग्लोबली पेश किया था. इंट्रस्टेड यूजर्स इस टैब को ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर विजिट कर देख सकते हैं, जिसे लाइव कर दिया गया है. कंपनी ने इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये (ऑफर के साथ) रखी है. आइए जानते हैं इस टैबलेट के फीचर्स, कीमस और उपलब्धता के बारे में.  

Samsung Galaxy Tab A8 के फीचर्स

अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव इस टैबलेट के कुछ खास फीचर्स रिवील किए गए हैं. इस अफोर्डेबल टैबलेट के WiFi और LTE मॉडल को दो स्टोरेज ऑप्शन- 3GB RAM + 32GB, और 4GB RAM + 64GB वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इसमें 7,040mAh की दमदार बैटरी मिलती है. खास तौर पर ऑनलाइन क्लास कर रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने इसे पेश किया है. इसमें दमदार बैटरी के साथ-साथ 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OneUI 3.0 पर काम करेगा. वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 का सीधा मुकाबला रियलमी पैड (Realme Pad) और नोकिया टैब (Nokia Tab) से होगा.

इसमें बच्चों का खास ख्याल रख कर Samsung Kids, मल्टीपल विंडो सपोर्ट, Samsung Knox सिक्योरिटी फीचर, बिल्ट-इन स्क्रीन रिकॉर्डर (ऑनलाइन क्लास को रिकॉर्ड करने के लिए), Samsung TV Plus जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. ये UniSoc T618 प्रोसेसर पर काम करता है. (Samsung Galaxy Tab A8 Features) इस अफोर्डेबल टैबलेट में 10.5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है. टैबलेट का डिस्प्ले Full HD+ रेजोलूशन को सपोर्ट करेगा. सबसे खास बात इस टैबलेट की है कि इसमें क्वाड स्पीकर और डॉल्वी एटमस (Dolby Atmos) का सपोर्ट दिया गया है. इस टैबलेट के बैक में 8MP का कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलता है.

Samsung Galaxy Tab A8 की भारतीय कीमत

सैमसंग इंडिया (Samsung India) के इस अफोर्डेबल टैबलेट के बेस 3GB RAM + 32GB (Wi-Fi ) वेरिएंट की कीमत  17,999 रुपये है. वहीं, इसके 4GB RAM + 64GB को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके LTE मॉडल के 3GB RAM + 32GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. (Samsung Galaxy Tab A8 Price in India) जबकि, इस मॉडल का 4GB RAM + 64GB वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलेगा. इस टैबलेट को 17 जनवरी 2022 से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

कस्टमर्स इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon India के अलावा सैमसंग के ई-स्टोर और ऑफिशियल रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इस टैबलेट को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन- ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में पेश किए हैं. इस टैबलेट को खरीदने पर आपको जबरदस्त ऑफर मिलेगा. जो कस्टमर्स ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं, वो इस पर 2,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. वहीं, 999 रुपये में इस टैबलेट का बुक कवर भी ऑफर किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top