All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

साल का पहला IPO इसी हफ्ते लॉन्च हो रहा, चेक करें लिस्टिंग डेट से लेकर GMP, प्राइस बैंड समेत अहम बातें

IPO

AGS Transact Tech IPO: पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) का आईपीओ (IPO) इसी सप्ताह बुधवार 19 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी। रिटेल निवेशक 21 जनवरी तक इस आईपीओ में पैसे लगा सकेंगे। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली 18 जनवरी को खुलेगी। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 166-175 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड (AGS Transact Tech IPO price band) तय किया है। बता दें कि यह साल 2022 का पहला आईपीओ है। अगर आप भी साल के पहले आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से–
 
 680 करोड़ रुपये का है यह IPO
पहले यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये का था जो अब 680 करोड़ रुपये का हो गया है। हाल ही में कंपनी ने अपने सार्वजनिक निर्गम के आकार को पहले की योजना के अनुसार ₹800 करोड़ से घटाकर ₹680 करोड़ कर दिया है। फर्म ने आईपीओ के लिए 166-175 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। अगर लॉट साइज की बात करें तो इसमें 85 शेयर हैं। मतलब ये कि एक लॉट के आईपीओ के लिए 14,875 रुपये खर्च करने होंगे। एक खुदरा व्यक्तिगत निवेशक 193,375 रुपये खर्च करके 13 लॉट या 1,105 शेयरों तक के लिए आवेदन कर सकता है।

इस दिन हो सकती है लिस्टिंग 
शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 1 फरवरी को हो सकती है। कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के प्रमोटर रवि बी गोयल और विनेहा एंटरप्राइजेज हैं। साथ में, उनकी कंपनी में 97.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा AGSTTL कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट की हिस्सेदारी 1.51 प्रतिशत है। इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयर आज ग्रे मार्केट में 18 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर कारोबार कर रहे हैं। इश्यू को लेकर अनलिस्टेड एरेना के फाउंडर अभय दोशी कहते हैं, कोरोना महामारी के चलते इकोनॉमिक एक्टिविटीज में सुस्ती रही, जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ कम रही। इश्यू की कीमत वित्त वर्ष 21 की अर्निंग के आधार पर 38 गुना पीई मल्टीपल पर तय की गई है। इस आधार पर  एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के आईपीओ को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल सकती है।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top