All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI की 5 जबरदस्त स्कीम्‍स, 5 साल में 3 गुना तक हुई वेल्‍थ; 500 रु की SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश

money

SBI Mutual Fund की ओर से कई स्‍कीम्‍स चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. कई स्‍कीम्‍स में 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल हुआ है.

SBI Mutual Fund 5 best schemes: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का म्यूचुअल फंड बिजनेस भी है. SBI म्‍यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (SBI Mutual Fund) इस बिजनेस को ऑपरेट करती है. SBI Mutual Fund की ओर से कई स्‍कीम्‍स चलाई जा रही हैं, जिनका एक्सपोजर इक्विटी के अलावा डेट में भी है. म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न चार्ट को देखकर SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स पर निवेशकों का भरोसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. SBI की कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल-ट्रिपल कर दिया है. इन स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि इनमें महज 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है. हमने यहां 5 ऐसी स्कीम की डीटेल दी है. 

SBI Technology Opportunities Fund

SBI टेक्‍नोलॉजी अपॉर्च्‍युनिटीज फंड ने 5 साल में औसतन 30.90 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का निवेश 3.84 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 15.25 लाख रुपये है. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI टेक्‍नोलॉजी अपॉर्च्‍युनिटीज फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 2,302 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.91% फीसदी रहा.  

Read more:LIC की इस स्कीम में रोजाना करें 200 रुपये की बचत, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख रुपये, जानिए डीटेल्स

SBI Small Cap Fund

SBI स्‍मालकैप फंड ने 5 साल में औसतन 26.02 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का निवेश 3.18 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 12.21 लाख रुपये है. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI स्‍मालकैप फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स11,250 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.77% फीसदी रहा.

SBI Focused Equity Fund

SBI फोकस्‍ड इक्विटी फंड ने 5 साल में औसतन 22.03 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का निवेश 2.71 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 10.83 लाख रुपये है. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI फोकस्‍ड इक्विटी फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 23,717 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.68% फीसदी रहा.

Read more:खुशखबरी! SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, बढ़ाई FD की ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

SBI Consumption Opportunities Fund

SBI कंजम्‍प्‍शन अपॉर्च्‍युनिटीज फंड ने 5 साल में औसतन 20.17 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का निवेश 2.51 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 10.13 लाख रुपये है. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI कंजम्‍प्‍शन अपॉर्च्‍युनिटीज फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 880 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.37% फीसदी रहा. 

SBI Contra Fund

SBI कॉन्‍ट्रा फंड ने 5 साल में औसतन 19.46 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम में बीते पांच साल में एकमुश्‍त 1 लाख रुपये का निवेश 2.43 रुपये हो गया है. जबकि, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 11.36 लाख रुपये है. इस स्‍कीम में एकमुश्त 5000 रुपये लगा सकते हैं, वहीं 500 रुपये की मिनिमम SIP की जा सकती है. SBI कॉन्‍ट्रा फंड फंड का 31 दिसंबर 2021 तक एसेट्स 3,544 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.38% फीसदी रहा.  

(नोट: यहां फंड्स के प्रदर्शन की डीटेल वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.) 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स में निवेश की सलाह नहीं दी गई है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top