All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कड़कड़ाती ठंड से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को बताया कि आगामी दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. 

नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड है. ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को बताया कि आगामी दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा. 

दिल्ली में प्रदूषण और ठंड दोनों में बढ़ोतरी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में AQI बहुत खराब श्रेणी (330) में दर्ज किया गया. बता दें कि बुधवार को सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 332, नोएडा का 324, ग्रेटर नोएडा में 322, फरीदाबाद में 354, गुरुग्राम में 326 दर्ज किया गया. शुष्क हवाओं की रूखी ठंड से आज से राहत मिलने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अगले 3 दिन तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और बर्फीली हवाओं से राहत मिलेगी, उधर, लगातार सातंवे दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सर्द दिन रिकॉर्ड हुआ है. 

जम्मू में हल्की बारिश 

कश्मीर में लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो गया है. जम्मू संभाग के बीच मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है. यहां दिन के तापमान में सामान्य से 7 से 8 डिग्री तक गिरावट आई है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में हल्की बारिश और हिमपात होने की आशंका जाहिर की है. 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश और हिमपात की संभावना जताई है.

22 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 21 से 23 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. 22 जनवरी के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

कोहरे की वजह से ट्रेनों में देरी

उत्तर भारत में कोहरे की वजह से ट्रेनों का समय पर चलना मुश्किल हो गया है. इस वजह से दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें प्रतिदिन देरी से पहुंच रही हैं. रेलवे ट्रैक पर धुंध की वजह से तो कई ट्रेनें चार घंटे तक देरी से पहुंच रही हैं व यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. रेलवे ट्रैक पर धुंध की वजह से बुधवार को दो दर्जन से अधिक उत्तर रेलवे की ट्रेनें प्रभावित हुईं. महाबोधि एक्सप्रेस जहां चार घंटे से अधिक देरी से चली तो सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई है. ओडिशा के पुरी से चल कर नई दिल्ली आने पहुंचने वाली पुरुषोतम एक्सप्रेस करीब पांच घंटे की देरी से पहुंची. इसी तरह हावड़ा से नई दिल्ली पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 2:45 घंटे की देरी से चली तो बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो घंटा की देरी से पहुंची.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top