All for Joomla All for Webmasters
वित्त

HDFC, SBI के बाद इस बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, बढ़ाई ब्याज दरें; चेक करें नए रेट

PENSION

प‍िछले कुछ द‍िनों से देश के बड़े न‍िजी और सरकारी बैंक ब्‍याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. बैंकों का मकसद न‍िवेशकों को आकर्ष‍ित करने का है. इसके ल‍िए बैंकों की तरफ से व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण से भी तीन साल की एफडी पर टैक्‍स र‍िबेट देने की मांग की जा रही है.

नई द‍िल्‍ली : प‍िछले कुछ द‍िनों से देश के बड़े न‍िजी और सरकारी बैंक ब्‍याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. बैंकों का मकसद न‍िवेशकों को आकर्ष‍ित करने का है. इसके ल‍िए बैंकों की तरफ से व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण से भी तीन साल की एफडी पर टैक्‍स र‍िबेट देने की मांग की जा रही है. गुरुवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एसबीआई (SBI) और केनरा बैंक (Canara Bank) के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी एफडी की ब्‍याज दरों में बदलाव क‍िया है.

90 दिन की मैच्योरिटी पर इतनी होगी ब्‍याज दर

ICICI Bank की तरफ से लागू की गई FD की नई ब्याज दरें 20 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक अब 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमा पर 2.50 प्रत‍िशत और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

10 साल तक की मैच्योरिटी पर FD का रेट

इसी तरह 91 दिनों से 184 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD के लिए 3.5 प्रतिशत, और 185 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि वाली FD के लिए 4.40 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. एक साल से 389 दिनों की एफडी पर बैंक 5 फीसदी की पेशकश कर रहा है. बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है.

सी‍न‍ियर स‍िटीजन के लिए एफडी रेट

बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज द‍िया जाता है. इसके तहत अब 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 3 प्रतिशत और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD पर 3.50 प्रतिशत ब्याज दर दी जाएगी. वही 91 दिन से 184 दिन की मैच्योरिटी पर FD के लिए 4 प्रतिशत, और 185 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि वाली FD के लिए 4.90 प्रतिशत, एक साल से 389 दिनों तक की FD पर 5.50 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top