All for Joomla All for Webmasters
टेक

Tech Tips: लैपटॉप का उपयोग करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, एक गलती पड़ सकती है भारी

Computers and Technology

Laptop tips: लैपटॉप एक बेहद ही नाजुक उपकरण है, इसलिए इसे यूज करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है.

Laptop tips: लैपटॉप आज हम सभी की जरूरत बन चुका है. डिजिटलाइजेशन के इस दौर जब हर काम घर बैठे किया जा सकता है, लोगों में लैपटॉप की डिमांड भी बढ़ी है. लेकिन लैपटॉप एक बेहद नाजुक उपकरण होता है. बेहतर पोर्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया ये उपकरण गलत तरह से उपयोग करने पर कई बार आपको परेशान भी कर सकता है. इसलिए लैपटॉप का उपयोग करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी है.

यात्रा करते वक्त खास ख्याल 


1. अगर आप यात्रा करते वक्त अपना लैपटॉप ले जा रहे हैं तो ऐसे में आपको लैपटॉप से सभी यूएसबी डिवाइस, सीडी, डीवीडी आदि रिमूव कर देना चाहिए. साथ ही लैपटॉप को सिर्फ स्लीप पर ना डालें. हमेशा इसे पूरी तरह शट डाउन करें.

लैपटॉप के टेम्परेचर पर दें ध्यान 

2. आपके लैपटॉप डिवाइस और इसके पार्ट्स पर तापमान का काफी बड़ा असर पड़ता है. अगर आप अभी-अभी लैपटॉप को बेहद ठंडे मौसम से अपने कमरे में लेकर आए हैं, तो ऐसे में आपको इसे तुरंत ऑन नहीं करना चाहिए बल्कि अपने लैपटॉप और इसे हार्डवेयर को रूम के तापमान के हिसाब से एडजस्ट होने का समय देना चाहिए. 

स्क्रीन का रखें खास ख्याल 


3. अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर काम करते समय बेहद ध्यान दें. ये लैपटॉप का सबसे नाजुक हिस्सा होता है. स्क्रीन फोल्ड करते समय ध्यान दें कीबोर्ड पर किसी तरह के पॉइंटेड वस्तु ना रखी हो, साथ ही स्क्रीन को कभी भी नुकीली पेन, पेंसिल आदि से टच न करें.

हाई मैग्नेटिक फील्ड से रखें दूर 


4. अपने लैपटॉप को हाई मैग्नेटिक फील्ड वाली वस्तुओं से दूर रखें. जैसे कि टीवी, बड़े स्पीकर्स, कुछ हाई टेक रेफ्रीजिरेटर यहां तक की स्मार्टफोन भी लैपटॉप पर नहीं रखना चाहिए.

उपयोग करने का सही तरीका है फ्लैट सरफेस 


5. लैपटॉप का उपयोग करने का सही तरीका डेस्क या फ्लैट सरफेस ही होता है. लैपटॉप, डेस्कटॉप की अपेक्षा तेजी से हीट होते हैं. इन्हें ब्लैंकेट, तकिए आदि पर रख कर उपयोग करने से बचना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top