All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM-Kisan: किसानों को डायरेक्ट आर्थिक मदद की स्कीम है पीएम किसान सम्मान निधि, जानें क्या है योग्यता

PM-Kisan Samman Nidhi: रकम सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. यह डायरेक्ट आर्थिक मदद उन किसान परिवारों को दी जाती है इस स्कीम के तहत जरूरतमंद किसानों की पहचान राज्य सरकारें करती हैं.

PM-Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) भारत सरकार की एक स्कीम है जिसमें किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें जरूरतमंद किसानों को साल में अलग-अलग तीन किस्तों (2000 रुपये) में यह रकम सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. यह डायरेक्ट आर्थिक मदद उन किसान परिवारों को दी जाती है इस स्कीम के तहत जरूरतमंद किसानों की पहचान राज्य सरकारें करती हैं.

75 हजार करोड़ रुपये सालाना सरकार का है खर्च
स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) का मकसद गरीब किसानों के साहूकारों के चंगुल में पड़ने से बचाती है. इस स्कीम में अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवारजनों को इसका लाभ मिलता रहता है. इस स्कीम से केंद्र सरकार को सालाना 75 हजार करोड़ रुपये के करीब खर्च करना होता है. किसानों के लिए इस स्कीम के तहत ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए इसकी शुरुआत की है. 

Read more:PM Kisan Yojana: पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! अब सस्ती दर पर आसानी से मिलेगा लोन, जानें कैसे

किसानों के लिए योग्यता
पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम (PM-Kisan) का फायदा उन किसान परिवार को मिलता है जिसमें पति-पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. साथ ही जिनके पास राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के अभिलेखों में कुल मिलाकर दो हेक्टेयर तक खेती की जमीन हो. 

स्कीम से जुड़ी शिकायत के लिए ये नंबर आएंगे काम
पीएम किसान टोल फ्री नंबर – 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स – 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन – 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है – 0120-6025109
ई-मेल आईडी – pmkisan-ict@gov.in

Read more:PM Kisan Yojana : 11वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, इस तारीख को आएंगे 2000 रुपये

पीएम ने 1 जनवरी को 20900 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर
केंद्र सरकार ने PM Kisan स्कीम के तहत बीते 1 जनवरी 2022 को नए साल के मौके पर देशभर में 10.09 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में 20900 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की थी. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जरिए मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top