All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi ने किया महात्मा गांधी को नमन, मन की बात में नेशनल वॉर मेमोरियल का किया जिक्र- जानें खास बातें

Mann ki Baat Update: आज का मन की बात का कार्यक्रम इस साल का पहला एपिसोड है. पीएम मोदी (PM Modi) आज कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से चर्चा कर रहे हैं.

Mann ki Baat Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी 30 जनवरी को देश को 85वीं बार संबोधित किया है. मन की बात कार्यक्रम के ये साल का पहला एपिसोड है. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी को याद किया. उन्होंने कहा कि आज हमारे पूज्य बापू महात्मा गांधी (Mahatama Gandhi Death Anniversary) जी की पुण्यतिथि भी है. 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है. इसके अलावा पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह से लेकर बच्चों की तरफ से भेजी गई मन की बात के बारे में भी बताया.

पीएम मोदी ने कहा कि ये 2022 की पहली ‘मन की बात’ है. आज हम फिर ऐसी चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे, जो हमारे देश और देशवासियों की सकारात्मक प्रेरणाओं और सामूहिक प्रयासों से जुड़ी होती हैं. आज हमारे पूज्य बापू महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है. 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है.

Read more:UP Election 2022: चुनावी रण में उतरेंगे पीएम मोदी, 31 जनवरी को पहली वर्चुअल रैली से करेंगे आगाज

PM मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया. दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झाँकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है. उन्होंने कहा कि एक परिवर्तन जो आपने देखा होगा अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी, यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती से शुरू होगा और 30 जनवरी तक यानि गाँधी जी की पुण्यतिथि तक चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा भी स्थापित की गई है. उन्होंने कहा कि इस बात का जिस प्रकार से देश ने स्वागत किया, देश के हर कोने से आनंद की जो लहर उठी, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट की उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं. पीएम ने कहा कि हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘National War Memorial’ पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया. इस भावुक अवसर पर कितने ही देशवासियों और शहीद परिवारों की आँखों में आंसू थे.

Read more:Budget Session 2022: 31 जनवरी, 1 फरवरी को संसद में नहीं होगा शून्यकाल, आम बजट के चलते लिया गया फैसला

पद्म पुरुस्कारों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है. पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हमारे देश के unsung heroes हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं. जैसे कि, उत्तराखंड की बसंती देवी जी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है | बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया. इसी तरह मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की Liba textile art का संरक्षण कर रही हैं. मध्य प्रदेश के अर्जुन सिंह को बैगा आदिवासी नृत्य की कला को पहचान दिलाने लिए पद्म सम्मान मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top