All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

अहमदाबाद महानगर पालिका का 8111 करोड़ का बजट पेश, जानें कौन-कौन सी हुई घोषणाएं

अहमदाबाद, जेएनएन। अहमदाबाद महानगर पालिका में वर्ष 2022-23 के लिए 8111 करोड़ का बजट पेश किया गया। शहर में सात स्मार्ट स्कूल बनाए जाएंगे। शहरवासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। अहमदाबाद महानगरपालिका के ड्राफ्ट बजट में हेल्थ सेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर खास जोर दिया गया है साथ ही पेयजल की सप्लाई के लिए ओवरहेड टंकियों के निर्माण एवं शहर में नए हेल्थ सेंटर बनाने की घोषणा की गई है अहमदाबाद में 10 नए गार्डन बनाए जाएंगे तथा 10 नए अर्बन हेल्थ सेंटर शुरू किए जाएंगे। मनपा आयुक्त लोचन सेहरा ने बताया कि बजट में 636 करोड़ रुपए का बढ़ोतरी हुई है।

बनेंगे सात स्‍मार्ट स्‍कूूल 

महानगरपालिका अहमदाबाद में 7 स्मार्ट स्कूल बनाएगी। शहर में 95046 नए मकान बनाए जाएंगे। वाटर प्रोजेक्ट के लिए महानगरपालिका में 376 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है वर्ल्ड बैंक महानगर पालिका को 3000 करोड़ रुपए की मदद करेगा महानगरपालिका शहर में 275 किलोमीटर नए रोड बनाएगी तथा नारायणपुरा में 590 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा शहर में 10 नई एसी बस चलाई जाएंगी तथा साबरमती रिवर फ्रंट के लिए भी महा नगर पालिका ने 90 करोड़ का प्रावधान किया है। अहमदाबाद महानगर ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए महानगर पालिका ने ₹390 स्मार्ट सिटी के लिए 53 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के साथ शीलज, चांदलोडिया समेत तीन जगह पर नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। महानगर पालिका शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के साथ पेयजल सड़क बाग बगीचा पर खास ध्यान दिया है। मैंने पार्क के बजट में शहरवासियों पर कोई नया कर नहीं थोपा गया है।

50 नई सीएनजी बस

महानगर में नए 3 ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की गई। राजकोट महानगरपालिका का बजट भी बुधवार को पेश किया गया। 2022 से 20 के नए ड्राफ्ट बजट में 2335 करोड़ का बजट पेश किया गया। मनपा आयुक्त अमित अरोरा ने 50 नई सीएनजी बस, फायर साधनों के लिए 6 करोड़ के प्रावधान तथा रामनाथ मंदिर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए के प्रावधान की घोषणा की।  500000 से कम के वाहन पर वाहन टैक्स 4% रखा है जबकि 500000 से अधिक मूल्य के वाहन पर वाहन कर 5% लिया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top