All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं? अगर शरीर में दिख रहें ये लक्षण, हो जाएं अलर्ट

आज के दौर में डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी से हर कोई वाकिफ है, लेकिन अगर किसी को मधुमेह हुआ है तो इसको पहचानने का तरीका आखिर क्या है?

नई दिल्ली: भारत में डायबिटीज (Diabetes) एक आम बीमारी बन चुकी है, ये ओल्ड और मिडिल एज ग्रुप तक सीमित नहीं है, बच्चों और टीनएजर्स में भी इसका खतरा बना रहता है. मधुमेह होने की वजह से आपके शरीर में कुछ खास बदलाव आ सकते हैं जिनको पहचानना बेहद जरूरी है.

डायबिटीज के आम लक्षण

डायबिटीज (Diabetes) आपके शरीर में बल्ड शुगर लेवल बढ़ने की वजह से होता है. इसके कुछ आम लक्ष्य हैं जिसे नजरअंदाज करना बड़ी भूल साबित हो सकती हैं. इसमें भूख का बढ़ना, प्यास बढ़ना, वजन कम होगा, जल्दी-जल्दी पेशाब लगना, धुंधला दिखना, ज्यादा थकान, जख्म का देर से भरना शामिल है.

पुरुषों में डायबिटीज के लक्ष्ण

डायबिटीज (Diabetes) के आम लक्ष्ण के अलावा पुरुषों में कुछ अलग तरह के लक्ष्ण दिखाई देते हैं जैसे सेक्स की ख्वाहिश कम होना, नपुंसकता (Erectile Dysfunction) और मांसपेशियों का कमजोर होना शामिल है.

महिलाओं में डायबिटीज के लक्ष्ण

महिलाओं में कुछ डायबिटीज (Diabetes) के कुछ खास लक्ष्ण नजर आते हैं जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जिसमें यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यीस्ट इंफेक्शन और ड्राई स्किन, खुजली का बढ़ना आदि शामिल है.

जेस्टेशनल डायबिटीज के लक्षण

महिलाओं में जेस्टेशनल डायबिटीज की समस्या पाई जाती है लेकिन आमतौर पर इसका कोई लक्षण नजर नहीं. इस तरह का मधुमेह रूटीन ब्लड शुगर टेस्ट या ओरल ग्लूकोज टॉलेरेंस टेस्ट के दौरान डिटेक्ट होता है जो जेस्टेशन पीरियड के 24वें और 28वें हफ्ते के बीच होता है. कई दुर्लभ मामलों में जेस्टेशनल डायबिटीज के लक्षण नजर आते हैं जैसे प्यास का बढ़ना, पेशाब का बार बार आना, कई लक्षण इतने हल्के होते हैं कि इसको आसानी से पहचानना मुमकिन नहीं बेहतर है कि डॉक्टर्स की रेग्युलर सलाह लेते रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top