All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

5 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार, इस अमेरिकन फार्मा कंपनी ने मांगी अनुमति

अमेरिका में 5 साल तक के बच्चों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इसने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. इसको देखते हुए फार्मा कंपनी फाइजर ने अमेरिकी प्रशासन से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मांगी है.

वाशिंगटनः फार्मा कंपनी फाइजर ने अमेरिका से 5 साल तक की आयु वाले बच्चों के लिए उसके कोविड-19 वैक्सीन को स्वीकृति देने के लिए कहा है, जिससे कि कम उम्र के अमेरिकी बच्चों के लिए भी मार्च से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सके. वहीं, अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने फाइजर और उसके सहयोगी बायोएनटेक से पूर्व नियोजित कार्यक्रम से पहले ही आवेदन करने को कहा था.

1.9 करोड़ बच्चों का नहीं हुआ है वैक्सीनेशन

बता दें कि अमेरिका में 5 साल तक के आयु वर्ग के 1.9 करोड़ बच्चे ऐसे हैं,  कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन नहीं लग पाया है. वहीं, कई अभिभावक बच्चों को भी वैक्सीन लगाए जाने पर जोर दे रहे हैं. खासतौर से ऐसे वक्त में, जब ओमिक्रॉन संक्रमण के कारण रिकॉर्ड संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर FDA स्वीकृति देता है, तो फाइजर की वैक्सीन 6 महीने तक के बच्चों को भी लगाई जा सकती है. इन टीकों की खुराक वयस्कों को दी जाने वाली खुराक का 10वां हिस्सा है.

Read more:कोरोना के खिलाफ मिला एक और हथियार, मॉडर्ना की स्पाइकवैक्स के पूर्ण इस्तेमाल को US में मंजूरी

वैक्सीनेशन की खुराक पर फंसा पेंच

फाइजर ने कहा है कि उसने FDA को आंकड़ें देना शुरू कर दिया है और उसे कुछ दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. एक प्रमुख सवाल यह है कि इन बच्चों को कितनी खुराक देने की आवश्यकता होगी. शुरुआती जांच में शिशुओं के लिए 2 खुराक पर्याप्त मानी गई, लेकिन स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए यह पर्याप्त नहीं मानी गई थी. फाइजर 3 खुराकों की जांच कर रहा है और अंतिम आंकड़ें मार्च अंत तक आने की उम्मीद है.

Read more:अब गोली से होगा कोरोना का खात्मा, फाइजर की दवा को यूरोपियन यूनियन ने दी मंजूरी

5 साल तक के बच्चों में ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड मामले आए सामने

एफडीए ने ओमिक्रॉन से अधिक संख्या में बच्चों के संक्रमित होने के कारण फाइजर से आवेदन देने के लिए कहा था. एजेंसी की एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 साल तक की आयु के बच्चों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. FDA का अंतिम फैसला कुछ महीनों में आ सकता है, लेकिन यह एकमात्र बाधा नहीं हैं. फाइजर को रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र से भी मंजूरी लेनी होगी. राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके की खुराक को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज करने की कोशिश कर रहा है. उसकी दलील है कि स्कूलों को फिर से खोलने और उन्हें खुला रखने के लिए इस आयु वर्ग का वैक्सीनेशर करना बेहद जरूरी है. 

(इनपुट-भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top