All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बस पलटी, तीन घायल, पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ किया मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ के जशपुर इलाके में एक बस दुर्घटना हो गई. यह घटना दुलदुला के पास हुई. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि, इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. यह बस रायपुर से रांची जा रही थी.

Bus Accident in Jashpur (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार तड़के सुबह एक बस पलट गई. यह दुर्घटना जशपुर जिले के दुलदुला इलाके के पास हुई. बस पलटने से तीन लोग घायल हो गए हैं, जबकि अभीतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना की जानकरी पुलिस ने दी है. घायलों का इलाज जारी है. दुर्घटनाग्रस्त बस आज सुबह करीब पांच बजे रायपुर से झारखंड की राजधानी रांची जा रही थी, जहां वह दुलदुला के पास पलट गई.

पुलिस ने बस ड्राईवर के खिलाफ दर्ज करने की दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि, “इस संबंध में बस ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.” इस दुर्घटन को लेकर जशपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय अग्गारावल ने कहा कि, “आज सुबह करीब पांच बजे दुलदुला के पास रायपुर से रांची जा रही एक बस पलट गई है.” उन्होंने बस के पलटने से होने वाले जानी नुक्सान के बारे में बताते हुए कहा, “इस दुर्घटना में बस के पलटने से तीन लोग घायल हो गए हैं. जबकि बस ड्राईवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं इस घटना के संबंध में जांच जारी है. 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गन्ने के सौ एकड़ खेती में लगी आग
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बैहरसरी गांव में एक गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई. आग लगने से लगभग 100 एकड़ में फैले गन्ने की फसल पूरी तरह से जल गई है. आग लगने का कारण खेत के ऊपर गए हाईटेंशन तार को बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से और दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि, बैहरसरी गांव में लगभग 100 एकड़ से अधिक खेतों में 40 से ज्यादा किसानों ने गन्ने की खेती की थी, जो आग लगने से पूरी तरह तबाह हो गए हैं. हालांकि अब तक कितने का नुकसान हुआ है इसका आकंलन अभी तक नही किया जा सका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top