All for Joomla All for Webmasters
ओडिशा

ओडिशा से राहत की खबर: नीचे आ रहा कोरोना ग्राफ, 2697 नए मरीजों की पुष्टि

Odisha Coronavirus News Update ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2697 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमित मरीजों में 0-18 वर्ष आयु वर्ग के 435 बच्चे शामिल हैं। 1568 मरीज क्वारेनटाइन से हैं।

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट जारी है। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के तीन हजार के नीचे अर्थात 2697 नए मामले सामने आए हैं, जो निश्चित रूप से लोगों के लिए राहत वाली खबर है। नए संक्रमित मरीजों में 0-18 वर्ष आयु वर्ग के 435 बच्चे शामिल हैं। 1,568 मरीज क्वारेनटाइन से हैं जबकि 1,129 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में प्रदेश में 30,493 सक्रिय मामले हैं।

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2,697 सकारात्मक मामलों में खुर्दा से 513, सुंदरगढ़ से 291 और कटक से 138 नए मामले शामिल हैं। इसके अलावा अनुगुल जिले से 55, बालेश्वर जिले से 73, बरगढ़ से 53, भद्रक से 48, बलांगीर से 98, बौद्ध से 48, देवगढ़ ले 39, ढेंकनाल से 40, गजपति से 59, गंजम से 16, जगतसिंहपुर से 67, जाजपुर से 127, झारसुगुड़ा से 36, कालाहांडी से 95, कंधमाल से 34, केंद्रपाड़ा से 40, केंदुझर से 44, खुर्दा से 513, कोरापुट से 41, मालकानगिरी से 18, मयूरभंज से 128, नवरंगपुर से 75, नयागढ़ से 96, नुआपाड़ा से 55, पुरी से 63, रायगड़ा से 85, संबलपुर से 85, सोनपुर से 29, तथा स्टेट पूल से 108 नए मामले सामने आए हैं

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 86 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना से 17 लोगों की मौत भी दर्ज की गई थी। नए संक्रमित मरीजों में 1 हजार 797 क्वारंटीन से थे जबकि 1 हजार 289 स्थानीय लोग संक्रमित हुए थे। इनमें शून्य से 18 साल की उम्र में 454 लोग संक्रमित हुए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top