All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकार ने दी चेतावनी, प्लेटफॉर्म यूज करना हो सकता है खतरनाक, तुरंत करें ये काम

Chrome

गूगल के वेब ब्राउजर, गूगल क्रोम (Google Chrome) के यूजर्स को भारतीय सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) (MeitY)) के इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने एक चेतावनी जारी की है. आइए जानें कि ऐसा क्या हुआ है.

  • गूगल क्रोम यूजर्स हो जाएं सावधान  
  • सरकार ने जारी की चेतावनी
  • तुरंत करें ये काम वरना हो सकता है खतरा

Read More:वॉट्सऐप ने बैन किए 20 लाख से अधिक भारतीय एकाउंट्स, ये है कारण

नई दिल्ली. तकनीक और स्मार्टफोन्स के इस दौर में साइबर चोरी एक आम बात हो गई है. हैकर्स तमाम ऐप्स के सिक्योरिटी सिस्टम्स को डिसरप्ट करके यूजर्स का डेटा एक्सेस करना जानते हैं. हाल ही में, देश की इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) (MeitY)) की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने गूगल क्रोम के सभी यूजर्स को एक चेतावनी दी है. आइए इसके बारे में जानते हैं..

सरकार ने Google Chrome के यूजर्स को दी चेतावनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह चेतावनी दी है कि गूगल क्रोम में कई सारी दिक्कतें और वल्नरेबिलिटीज सामने आईं हैं जो किसी भी हैकर को साइबर अटैक करने का आसान मौका देती हैं और जिनसे सावधान होना बहुत जरूरी है. साथ ही, सस्था ने खतरे का लेवल हाई’ बताया है.

स खतरे के पीछे की वजह

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) की मानें तो इस बड़े खतरे के पीछे की वजह वो प्लेटफॉर्म्स हैं, जिन्हें यूजर्स गूगल क्रोम पर इस्तेमाल करते हैं. प्लेटफॉर्म्स और फीचर्स जैसे सेफ ब्राउजिंग, रीडर्स मोड, वेब सर्च, थंबनेल टैब स्ट्रिप, स्क्रीन कैप्चर, पेमेंट्स, एक्स्टेन्शन्स, स्क्रॉल आदि का इस्तेमाल गूगल क्रोम के इस खतरे को बढ़ाता है.

Read More:Twitter New Feature: ट्विटर पर जल्द खत्म होगी शब्दों की सीमा, अब कर सगेंगे 140 वर्ड्स से ज्यादा के Tweet

तुरंत करें ये काम

अगर आप सोच रहे हैं कि इस खतरे से कैसे बचा जा सकता है वो हम आपको बता दें कि गूगल ने एक नया अपडेट जारी किया है जो सिक्योरिटी के 27 मामलों को सुलझाता है जिसमें ये मामला भी शामिल है. इसलिए हम आपसे यह उम्मीद करेंगे कि आप तुरंत इस अपडेट को डाउनलोड कर लें. अगर आप विंडोज यूजर हैं, तो आपके लिए Chrome 98.0.4758.80/81/82 अपडेट जारी किया गया है और अगर आप मैक या लिनक्स का यूजर हैं तो आपके लिए Chrome 98.0.4758.80 अपडेट जारी किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top