All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio-Airtel पर भारी पड़ेगा BSNL का नया 150 दिनों वाला प्लान, कीमत मात्र 197 रुपये, चेक करें बेनिफिट्स

BSNL

BSNL 197 Plan बीएसएनएल की तरफ से 197 रुपये में प्री-पेड प्लान पेश किया गया है। यह कम कीमत वाला लंबी वैधता वाला प्लान है। इस प्लान को में 150 दिनों यानी 5 माह की वैधता ऑफर की जा रही है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। BSNL 197 Plan: बीएसएनएल (BSNL) यानी भारत संचार निगम लिमेटेड का नया प्लान मार्केट आ गया है। BSNL का नया प्री-पेड प्लान 197 रुपये में पेश किया गया है। यह प्लान जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के मुकाबले कहीं बेहतर है। मार्केट में डेली 2 जीबी डेटा के साथ 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ दूसरा प्लान ढ़ूढ़ने से नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं बीएसएनएल के 197 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से –

मिलेंगे ये फायदे

टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से 197 रुपये में नया प्री-पेड प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। साथ ही इस प्लान में डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान को BSNL प्री-पेड रिचार्ज वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

BSNL 197 रुपये वाले प्लान की नियम और शर्तें

हालांकि BSNL का 197 रुपये वाला प्लान कुछ नियम और शर्तों के साथ आता है। BSNL का 197 रुपये वाला प्लान डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। लेकिन 18 दिनों बाद स्पीड लिमिट घटकर 40Kbps रह जाएगी, जो कि 150 दिनों तक जारी रहेगी। इस दौरान यूजर को फ्री इनकमिंग कॉल मिलती रहेगी। लेकिन ऑउटगोइंग कॉल आपको टॉपअप प्लान जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त यूजर को मुफ्त SMS की सुविधा मिलती रहेगी। 

सरकार ने जारी किये रुपये 

इस माह की शुरुआत में बीएसएनएल को वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की तरफ से 44,720 करोड़ रुपये दिये गये हैं। साथ ही सरकार की तरफ से अतिरिक्त 7,443 करोड़ रुपये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के लिए दिये गये जाएंगे। वही जीएसटी के भुगतान के लिए 3,550 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top