All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Budget 2022: निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में बजट चर्चा पर देंगी जवाब, विपक्ष का आरोप- ‘अमीरों का बजट अमीरों के लिए’

Budget 2022: निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में बजट चर्चा पर जवाब देंगी. बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह ‘अमीरों द्वारा अमीरों के लिए पेश किया गया बजट है.

Budget 2022 | Nirmala Sitharaman | Rajya Sabha: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में केंद्रीय बजट (Union Budget) पर चर्चा का जवाब देंगी. लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद चर्चा शुरू हुई.

बता दें, सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य और पूंजीगत व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि, और दो राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों और एक सामान्य बीमा कंपनी के निजीकरण सहित सुधारों का वादा किया गया था. उन्होंने अगले पांच वर्षों में पर्याप्त सरकारी खर्च का वादा किया और कोई बड़े नए कर या लेवी की घोषणा नहीं की. 

राज्यसभा में विपक्षी दलों ने गुरुवार को 2021-22 के केंद्रीय बजट को “अमीरों द्वारा अमीरों के लिए बजट” करार दिया, जो देश की “दर्दनाक कहानी” और इसकी अर्थव्यवस्था के दिवालियेपन को दर्शाता है.

कांग्रेस, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC), समाजवादी पार्टी और वाम दलों सहित विभिन्न दलों ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की संपत्ति बेचती जा रही है.

केंद्रीय बजट पर बहस में भाग लेते हुए, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने “निराशाजनक” बजट पेश करने के लिए सरकार पर निशाना साधा और इसे “अमीरों का बजट केवल अमीरों के लिए” बताया. उन्होंने कहा कि भारत की केवल “एक प्रतिशत” आबादी देश की 73 प्रतिशत संपत्ति को नियंत्रित कर रही है.”.

बजट को खारिज करते हुए, पूर्व वित्त मंत्री ने सत्तारूढ़ सरकार पर “अक्षम आर्थिक प्रबंधन” का आरोप लगाया.

टीएमसी सदस्य सुखेंदु शेखर रे ने कहा कि बजट भारतीय अर्थव्यवस्था में दिवालियेपन को दर्शाता है.

उन्होंने कहा, “बजट ने कुछ सपने दिखाए हैं कि आर्थिक सर्वेक्षण ने भी उनके बारे में बात नहीं की है.”

यह कहते हुए कि बजट एक “दर्दनाक कहानी” है, रे ने कहा कि इसमें न तो सरकार की कहानी है और न ही विपक्ष या आम आदमी की. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें एक दर्दनाक कहानी छिपी हुई है.

बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. संसद की फिर से 8 मार्च से बैठक शुरू होगी और सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top