All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

Gujarat: कबूतरबाजों के चंगुल से बचाए गए 15 गुजराती, विदेश जाने की चाहत में तीन करोड़ की रकम गंवाई

Gujarat विदेश जाने की चाहत में गुजरात के पांच-छह परिवार के 15 लोग तीन करोड़ रुपये से अधिक की रकम गंवा बैठे और ये लोग करीब दो माह तक दिल्ली और कोलकाता में एजेंटों के पास बंधक भी रहे।

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। कनाडा व अमेरिका जाने की चाहत में गुजरात के पांच-छह परिवार के 15 लोग तीन करोड़ रुपये से अधिक की रकम गंवा बैठे तथा दो से ढाई माह तक दिल्ली व कोलकाता में एजेंटों के पास बंधक रहे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर इन सभी को मुक्त करा गुजरात लाई। गांधीनगर के डिंगुचा गांव के एक परिवार के चार सदस्यों के कनाडा व अमेरिका सीमा पर बर्फ में फंसकर दम तोड़ने की घटना के साथ ही सामने आया कबूतरबाजी का यह जाल अभी खत्म नहीं हुआ है। दिसंबर, 2021 में अहमदाबाद, गांधीनगर व मेहसाणा के 15 महिला, पुरुष व बच्चे गुजरात, दिल्ली व पश्चिम बंगाल के एजेंटों के जरिए कनाडा व अमेरिका जाने के लिए निकले थे। इन परिवारों को कबूतरबाज सुशील राय, संतोष राय, राजेश नटवर लाल पटेल ने दिल्ली व कोलकाता में बंधक बनाकर अब तक तीन करोड़ पांच लाख रुपये वसूल लिए तथा बंदूक के बल पर और धन की मांग कर रहे थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने गत दिनों मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस घटना से अवगत कराया। इसके बाद गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के निर्देश पर गांधीनगर रेंज आइजी अभय चूडास्मा व पुलिस अधीक्षक मयूर चावडा ने अलग- अलग टीमें बनाकर दिल्ली व कोलकाता भेजी। रविवार शाम को चार लोगों को दिल्ली के होटल से तथा 11 को कोलकाता से मुक्त कराया। रेल व हवाई मार्ग से इन सभी को अहमदाबाद लाया गया। पुलिस ने फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट के तहत संतोष व राजेश पटेल को गिरफ्तार किया है अन्य आरोपित फरार हैं। गांधीनगर की शीतल पटेल ने बताया कि एजेंट अब तक इन परिवारों से तीन करोड़ रुपये से अधिक रुपये ऐंठ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक मितेश रणछोड पटेल से 1.60 करोड़ रुपये, शैलेष पटेल से 49 लाख रुपये, हिरल भरत पटेल से 2.5 लाख रुपये व तेजस पटेल से 81 लाख रुपये वसूले। बंदूक के बल पर कबुतरबाज इन परिवारों से और धन वसूलना चाहते थे। पैसा नहीं देने पर इनके साथ गई दो मासूम बच्चियों को कोलकाता में बेचने की भी धमकी दी।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top