All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh के रायपुर में डिवाइडर से टकराई SUV, छह महिलाओं की मौत और पांच घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार सुबह एक SUV डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार छह महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में चालक समेत पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार सुबह एक SUV डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार छह महिलाओं की मौत हो गई. हादसे में चालक समेत पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग दुर्ग जिले के रहने वाले थे और माघ मेले में शामिल होने के लिए गरियाबंद जिले के राजिम जा रहे थे. अभनपुर थाना प्रभारी ए ए अंसारी ने बताया कि वाहन बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर केन्द्री इलाके से गुजर रहा था, तभी वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह डिवाइडर से जा टकराया

रायपुर (ग्रामीण) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा, ‘एसयूवी में चालक सहित 11 लोग सवार थे, जो दुर्ग जिले के भिलाई से ‘माघी पुन्नी मेला’ (मेले) में भाग लेने के लिए गरियाबंद जिले के राजिम शहर की ओर जा रहे थे, लेकिन वाहन के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभनपुर अस्पताल ले जाते समय एक और महिला ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि 5 घायलों में वाहन चालक समेत गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए रायपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. कीर्तन राठौर के मुताबिक मृतक महिलाओं की पहचान दुर्ग के भिलाई शहर के सुभाष नगर इलाके की रहने वाली रीना दास, सविता दास, सुचित्रा शाह, काजल कर्माकर, अर्चना माला और रीना चौधरी के रूप में हुई है. इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को उचित उपचार प्रदान करने और दुर्घटना पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित भी रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top