All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Online Fraud: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बुजुर्ग से सवा करोड़ की ठगी, 50 लाख को तीन करोड़ करने का किया था वादा

fraud

डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 62 वर्षीय रोहित कुमार बघेल से एक करोड़ 31 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो गई। शातिरों ने झांसा दिया था कि वे लाभांश में सिर्फ 20 प्रतिशत हिस्सा लेंगे और शेयर ट्रेडिंग कर उसके 50 लाख रुपये को चार महीने में तीन करोड़ के आसपास पहुंचा देंगे लेकिन नहीं किया गया।

राज्य ब्यूरो, भिलाई। डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 62 वर्षीय रोहित कुमार बघेल से एक करोड़ 31 लाख रुपये से अधिक की ठगी हो गई। शातिरों ने झांसा दिया था कि वे लाभांश में सिर्फ 20 प्रतिशत हिस्सा लेंगे और शेयर ट्रेडिंग कर उसके 50 लाख रुपये को चार महीने में तीन करोड़ के आसपास पहुंचा देंगे, लेकिन नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें–Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते खुलेगा 4,275 करोड़ का IPO, चेक कर लें प्राइस बैंड, GMP और दूसरी डिटेल्स

पुलिस ने आरोपितों सिद्धार्थ सक्सेना और राहुल गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित एआरके टेक्नोलॉजी कंपनी के कर्मचारी है। बुजुर्ग ने बताया कि 22 दिसंबर, 2023 को उनके पास सिद्धार्थ सक्सेना के नाम से फोन आया था।

ये भी पढ़ें–US Visa Fees Hike: 1 अप्रैल से तीन गुना हो जाएगी वीजा फीस! H-1B, L-1 और EB-5 के ल‍िए क‍ितने रुपये देने होंगे

ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा दिलवाने की बात कही

आरोपित ने खुद को एआरके टेक्नोलॉजी कंपनी का कर्मचारी बताते हुए जानकारी दी थी कि उनकी कंपनी शेयर ट्रेडिंग करती है। आरोपित ने पीड़ित का डीमैट अकाउंट खोलकर उससे ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा दिलवाने की बात कही थी। आरोपित ने अपनी कंपनी के हेड रिसर्चर सिंघानिया से बात कराई थी। दबाव में आकर वे निवेश के लिए तैयार हो गए।

ये भी पढ़ें–Petrol Diesel Prices: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, जानें अपने शहर में फ्यूल का रेट

नुकसान होने का भय दिखाकर डी मेट अकाउंट का नियंत्रण रखा

बाद में आरोपितों ने समय पर ट्रेड न होने पर नुकसान होने का भय दिखाकर डी मेट अकाउंट का पूरा नियंत्रण अपने पास रखा। इसके बाद दिसंबर, 2023 से लेकर एक मार्च, 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल एक करोड़ 31 लाख 66 हजार 999 रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाकर ठगी कर ली।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top