All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मौका! इस देश में मिल रहा है हफ्तेभर के लिए फ्री में घूमने का अवसर, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आप फ्री में घूमने का ख्वाब देख रहे हैं, तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है. आप हफ्तेभर के लिए एकदम मुफ्त में एम्स्टर्डम घूम सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप भाग्यशाली हुए तो यह अवसर आपके हाथों में आ सकता है.

अगर आप फ्री में घूमने का ख्वाब देख रहे हैं, तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है. आप हफ्तेभर के लिए एकदम मुफ्त में एम्स्टर्डम घूम सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और अगर आप भाग्यशाली हुए तो यह अवसर आपके हाथों में आ सकता है

एक ही भाग्यशाली विजेता को मिलेगा यह मौका

एम्स्टर्डम फ्री में घूमने का यह मौका Tiqets दे रहा है. लेकिन यह मौका सिर्फ एक ही भाग्यशाली विजेता को मिलेगा. Tiqets टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जो कि दुनिया के प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन, केकेनहोफ के साथ एक साझेदारी कर रहा है और एक विजेता को नीदरलैंड की एक हफ्ते की फ्री यात्रा दे रहा है. ऐसे में यह मौका पाकर आप फ्री में विदेश की यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. यह मौका पर्यटकों के आकर्षण के लिए दिया जा रहा है. इसमें भाग्यशाली यात्री को एक हफ्ते का इवेंट अटेंड करने का अवसर मिलेगा जो कि 11 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक होगा. 

16 मार्च को होगी विजेता की घोषणा, करना होगा रजिस्ट्रेशन

इस इवेंट का नाम फेस्ट इन द फ्लावर्स है. रजिस्ट्रेशन में विजयी होने वाले लकी टूरिस्ट को 14 अप्रैल को बोलेनियस के शेफ ल्यूक कस्टर्स के व्यंजनों का लुत्फ उठाने का भी मौका मिलेगा. लकी विजेता ट्यूलिप गार्डन का भी आनंद ले सकेगा. इसके साथ ही मिशेलिन स्टारर रेस्तरां द्वारा क्यूकेनहोफ के बगीचे में 6-कोर्स डिनर करने का भी मौका मिलेगा. विजेता को एम्स्टर्डम सिटी कार्ड्स मिलेगा. जिसके जरिए वह लोकप्रिय लैंडमार्क देख सकेगा. जिनमें  रिज्क्सम्यूजियम, ऐनी फ्रैंक हाउस और वैन गॉग संग्रहालय शामिल हैं. इसके अलावा विजेता यात्री को अमेरिका से फ्लाइट टिकट के भी पैसे दिए जाएंगे. इस यात्रा के लिए 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति 9 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकता है.  16 मार्च तक उस एक लकी विजेता की घोषणा कर दी जाएगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top